Advertisement
अप्रैल से शुरू होगा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम
भभुआ(सदर) : गुरुवार को कार्यपालक निदेशक सह स्वास्थ्य सचिव आनंद किशोर ने वीसी के माध्यम से स्वास्थ्य कार्यो की वित्तीय प्रगति की समीक्षा की. सचिव ने समीक्षा के दौरान कैमूर जिले की प्रगति पर संतोष जाहिर किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से स्वास्थ्य सचिव ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की हो रही प्रगति की […]
भभुआ(सदर) : गुरुवार को कार्यपालक निदेशक सह स्वास्थ्य सचिव आनंद किशोर ने वीसी के माध्यम से स्वास्थ्य कार्यो की वित्तीय प्रगति की समीक्षा की. सचिव ने समीक्षा के दौरान कैमूर जिले की प्रगति पर संतोष जाहिर किया.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से स्वास्थ्य सचिव ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की हो रही प्रगति की भी समीक्षा की और स्वास्थ्य अधिकारियों को इस कार्यक्रम को अप्रैल माह के दूसरे या तीसरे सप्ताह से शुरू कर देने का निर्देश दिया. इसके लिए कार्यक्रम संबंधित सभी तैयारियां जैसे दवा,उपकरण व वाहन सभी 31 मार्च तक हर हाल में तैयार कर लेने को कहा.
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम की शुरु आत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को करना है. वीसी के दौरान उपस्थित जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ विवेक कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सभी प्रखंडों में दो चलंत मेडिकल टीम को तैनात किया जायेगा जो सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर उनका हेल्थ कार्ड बनायेगी. यह कार्यक्रम निरंतर चलाया जायेगा.
इसमें छह सप्ताह के बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर हेल्थ कार्ड उनके घर-घर बनाया जायेगा. मुख्य सचिव की वीसी के दौरान सिविल सजर्न डॉ कृष्ण बल्लभ सिंह, एसीएमओ डॉ श्रीनाथ,जिला लेखा प्रबंधक सत्येंद्र भारद्वाज सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement