भभुआ : भभुआ-चैनपुर रोड पर बुधवार तड़के तीन बजे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया. इसमें चार श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और 10 घायल हो गये. सभी यूपी के चंदौली जिले के अगस्तीपुर से मुंडेश्वरी धाम दर्शन के लिए जा रहे थे.
घायलों में पांच की स्थिति नाजुक होने के कारण सदर अस्पताल से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया. घायलों ने बताया कि सामने से आ रही बोलेरो को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने संतुलन खो दिया व ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया. हादसे के बाद सड़क से गुजर रहे कुछ जनप्रतिनिधियों की नजर ट्रॉली के नीचे दबे लोगों पर पड़ी, तो उन्होंने सभी को निकाल कर चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. मृतकों में अरविंद पांडेय, मैनेजर पांडेय, कैलाश चौरसिया और रामपूजन तिवारी शामिल हैं.