Advertisement
मोहनिया उपद्रव मामले में 15 पर नामजद प्राथमिकी
मोहनिया : विगत 17 मार्च को मोहनिया में आरपी सिंह की हुई हत्या के बाद शहर-बाजार से लेकर चौक-चौराहे और थाने तक में हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक प्राथमिकी दर्ज की. जिन 15 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है, उनमें पुसौली के रहनेवाले जिला पार्षद सह जिला पर्षद […]
मोहनिया : विगत 17 मार्च को मोहनिया में आरपी सिंह की हुई हत्या के बाद शहर-बाजार से लेकर चौक-चौराहे और थाने तक में हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक प्राथमिकी दर्ज की. जिन 15 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है, उनमें पुसौली के रहनेवाले जिला पार्षद सह जिला पर्षद के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद सिंह का भी नाम शामिल हैं.
एसपी सुनील नायक ने इस पुलिस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि विगत मंगलवार को मोहनिया में आरपी सिंह की हत्या के बाद जो कुछ हुआ, उसके लिए जिम्मेवार 15 लोगों की पहचान की जा चुकी है. बाकी लोगों की भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. उन पर भी कार्रवाई होगी. वैसे ऊपरोक्त 15 नामजद आरोपितों के साथ ही उपद्रव मामले में पुलिस ने 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की है. इन लोगों के खिलाफ उपद्रव की घटनाओं में शामिल होने और दूसरे लोगों को भड़काने का आरोप है.
मोहनिया उपद्रव मामले में पुलिस ने जिन 15 लोगों को नामजद आरोपित बनाया है, उनमें से एक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पुलिस ने बताया है कि जल्दी ही बाकी भी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे. उल्लेखनीय है कि आरपी सिंह की हत्या के तुरंत बाद मोहनिया में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़, सड़क जाम और आगजनी की घटनाएं हुई थीं. इस दौरान पुलिस के भी दो वाहनों को उग्र भीड़ ने आग के हवाले कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement