मोहनिया (कैमूर) : शहर के चांदनी चौक इलाके में मंगलवार दोपहर एक बजे प्राइवेट स्कूल के मालिक आरपी सिंह की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. नाराज लोगों ने पुलिस के खिलाफ जम कर गुस्सा निकाला. बड़ी संख्या में थाना पहुंचे लोगों ने परिसर के अंदर व बाहर जम कर तोड़-फोड़ की.
दो पुलिस जीप समेत सात वाहनों को आग के हवाले करने के साथ ही भीड़ ने जीटी रोड को भी करीब चार घंटे तक जाम रखा. एनएच-2 पर कई किमी तक गाड़ियां खड़ी रहीं. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने भीड़ पर काबू पाया. खबर लिखे जाने तक एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया था. एसपी सुनील नायक ने इसकी पुष्टि की. बताया जा रहा है कि आरपी सिंह का अपने पड़ोसी के साथ विवाद था. एसपी ने बताया कि घटना के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है.