अब तक नहीं हुआ स्पेशल केयर न्यू बॉर्न यूनिट का उद्घाटन
भभुआ (कार्यालय) : भभुआ सदर अस्पताल में करोड़ों रुपये की लागत से बना स्पेशल केयर न्यू बॉर्न यूनिट (एसकेएनयू) वर्षो से बन कर तैयार होने के बाद भी आज तक शुरू नहीं हो सका है.
सदर अस्पताल परिसर इस यूनिट के लिए अलग भवन से सारे उपकरण लगा दिये गये हैं, लेकिन यह यूनिट आज भी अपने उद्घाटन एवं बच्चों के किलकारी सुनने का इंतजार कर रहा है.
क्या है एसकेएनयू
यह स्पेशल केयर न्यू बॉर्न यूनिट में समय से पहले या फिर औसत से काफी कमजोर नवजात बच्चों के सामान्य स्थिति में आने तक इस यूनिट में रखा जाता है. जिले में बने इस यूनिट में ऑक्सीजन तापमान सहित मनुष्य के जीवन के लिए जरूरी चीजें मशीनों से दी जाती हैं. भभुआ के सदर अस्पताल में 14 बच्चों को एक साथ इस स्पेशल यूनिट में रखने की व्यवस्था है.
बनारस व पटना जाते हैं मरीज
समय से पहले जन्म लेने एवं आंतरिक कमजोर बच्चों को जन्म लेने पर उनके जान को बचाने के लिए कैमूर के लोगों को बनारस या पटना का रुख करना पड़ता है और साथ इसके एवं में मोटी रकम चुकानी पड़ती है.
क्या है कारण
इस स्पेशल केयर यूनिट के लिए चिकित्सक एवं एएनएम नहीं होने के कारण बन कर तैयार इस यूनिट का उद्घाटन नहीं हो पा रहा है और इसमें लगे उपकरण खराब हो रहे हैं.
क्या कहते हैं सिविल सजर्न
सिविल सजर्न रास बिहारी सिंह ने कहा कि इस स्पेशल यूनिट के संचालन मुख्य रूप से चिकित्सकों के अभाव नहीं हो पा रहा है. इसके लिए चार बच्चों के डॉक्टर एवं नौ एएनएम की जरूरत है, जो नहीं होने के कारण शुरू नहीं हो पा रहा है.