36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोड पर काबिज हैं स्थानीय दबंग

भभुआ (नगर) : प्रखंड क्षेत्र के अमाढ़ी गांव को मुख्य सड़क से जोड़नेवाली सड़क पर झुग्गी-झोपड़ी व मवेशी बांध कर अतिक्रमण कर लिया गया है. इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. गांव में जाने का एकमात्र रास्ता यहीं है. गुरुवार को गांव के शिव परीक्षा सिंह, विजय शंकर सिंह, पावित्री देवी […]

भभुआ (नगर) : प्रखंड क्षेत्र के अमाढ़ी गांव को मुख्य सड़क से जोड़नेवाली सड़क पर झुग्गी-झोपड़ी व मवेशी बांध कर अतिक्रमण कर लिया गया है. इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. गांव में जाने का एकमात्र रास्ता यहीं है. गुरुवार को गांव के शिव परीक्षा सिंह, विजय शंकर सिंह, पावित्री देवी व पुष्पा देवी सहित सैकड़ों लोगों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
लोगों का कहना है कि गांव के कुछ लोगों द्वारा मवेशी बांध कर व झुग्गी-झोपड़ी बना कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है. इस मार्ग का प्लॉट संख्या 100, 101 व 445 है जो सर्व साधारण भूमि है, जिसका उपयोग आम रास्ते के रूप में किया जाता है.
लोगों ने बताया कि इस प्लॉट से हो कर मनरेगा विभाग द्वारा कच्ची सड़क का निर्माण भी कराया गया.
लेकिन, उस रास्ते को भी मिट्टी काट कर लोगों को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है. रास्ता रोके जाने से नालियों का पानी भी नहीं निकल पा रहा, जिससे पूरा रास्ता कीचड़युक्त हो गया है. रिश्तेदार भी गांव आने में घबराते हैं. सिंचाई और जुताई के लिये भी समस्या खड़ी हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें