27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू

मोहनिया (कैमूर). बीआरसी में बुधवार को सामान्य शिक्षकों को नि:शक्त बच्चों की पहचान व पठन पाठन के संबंध में बीआरपी समावेशी शिक्षा के अंतर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ. प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 फरवरी से 15 फरवरी तक चलेगा. प्रशिक्षण में मोहनिया व दुर्गावती के 40 शिक्षक भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन बीइओ […]

मोहनिया (कैमूर). बीआरसी में बुधवार को सामान्य शिक्षकों को नि:शक्त बच्चों की पहचान व पठन पाठन के संबंध में बीआरपी समावेशी शिक्षा के अंतर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ. प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 फरवरी से 15 फरवरी तक चलेगा. प्रशिक्षण में मोहनिया व दुर्गावती के 40 शिक्षक भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन बीइओ अरुण प्रकाश ने किया. मौके पर ट्रेनर रामाशंकर तिवारी, एमपी गुप्ता आदि कई शिक्षक मौजूद थे.24 फरवरी को प्रधानाध्यापकों की बीइओ के साथ बैठकमोहनिया (कैमूर). 24 फरवरी को प्रखंड क्षेत्र के सभी मध्य व प्राइमरी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की बैठक बीइओ अरुण प्रकाश के साथ होगी. बीइओ ने बताया कि सभी प्रधानाध्यापकों को 24 फरवरी को बीआरसी में बैठक के लिए बुलाया गया है. इसमें एनमेंडाजोल दवा की जानकारी दी जायेगी. सड़क दुर्घटना में बालक घायलमोहनिया (कैमूर). डड़वा स्थित दुर्गा मंदिर के पास बुधवार को एक अज्ञात वाहन के धक्के से एक बालक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार डड़वा निवासी ललन राम का आठ वर्षीय बेटा राजू दुर्गा मंदिर के पास खेल रहा था. इसी दौरान रामगढ़ की तरफ से आ रही एक अज्ञात वाहन ने बालक को धक्का मार दिया. इससे बालक राजू घायल हो गया. घायल का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें