17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध में बेलांव बाजार बंद

आक्रोश : मृत युवक के परिजनों से थानेदार ने की गाली-गलौज मामला मंगलवार को बलिस्टर गुप्ता की हुई हत्या का आक्रोशित लोगों ने थानेदार व प्रशासन का पुतला फूंका रामपुर : मंगलवार को बेलांव में बलिस्टर गुप्ता की हत्या के बाद बुधवार को बेलांव थाना प्रभारी द्वारा पीड़िता के परिजनों को थाने बुला कर गाली-गलौज […]

आक्रोश : मृत युवक के परिजनों से थानेदार ने की गाली-गलौज
मामला मंगलवार को बलिस्टर गुप्ता की हुई हत्या का
आक्रोशित लोगों ने थानेदार व प्रशासन का पुतला फूंका
रामपुर : मंगलवार को बेलांव में बलिस्टर गुप्ता की हत्या के बाद बुधवार को बेलांव थाना प्रभारी द्वारा पीड़िता के परिजनों को थाने बुला कर गाली-गलौज एवं र्दुव्‍यवहार किये जाने को लेकर गुरुवार की सुबह पीड़ित परिवार के परिजन एवं ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने गुरुवार की सुबह ही बेलाव में भभुआ-सबार पथ को जाम कर दिया एवं थानेदार द्वारा र्दुव्‍यवहार के विरोध में बेलांव बाजार को पूरी तरह से बंद रखा और लोगों ने थानेदार सहित प्रशासन का पुतला फूंका.
गुरुवार की सुबह से ही बेलांव बाजार का माहौल गरम था. ग्रामीणों के चेहरे पर आक्रोश था. मंगलवार को बलिस्टर गुप्ता नामक युवक की हत्या से जहां पूरा परिवार सदमे में था. वहीं, परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम बेलांव थानाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने पीड़ित के परिजनों को थाने बुलाया और हत्यारों के संदर्भ में पूछताछ के दौरान गाली-गलौज एवं र्दुव्‍यवहार किया, जिससे आक्रोशित पीड़ित परिवार के परिजनों ने गुरुवार की सुबह ही बेलांव में सड़क को जाम कर दिया एवं विरोध में बेलांव बाजार को बंद रखा. आक्रोशित लोग लगातार थानेदार को निलंबित करने, पीड़ित परिवार के परिजन को नौकरी एवं हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
.और बढ़ता गया आक्रोश
सुबह से सड़क जाम कर परिजनों द्वारा लगातार डीएम-एसपी को मौके पर बुलाये जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी. लेकिन, 10 बजे तक किसी भी वरीय अधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों का आक्रोश और भड़क उठा. लोगों सड़क पर थानेदार का पुतला दहन सहित टायर जला कर प्रशासन के विरोध में जमके नारेबाजी की.
बेलांव थानेदार किये गये लाइन हाजिर
लोगों के आक्रोश को देखते हुए एसपी एसके नायक के जिले से बाहर रहने के कारण मौके पर एएसपी अभियान राजीव रंजन पहुंचे. उन्होंने तत्काल घटना की विस्तृत जानकारी एसपी को दी. एसपी ने तत्काल बेलाव थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया. एसपी एसके नायक ने बताया कि थानेदार के खिलाफ पहले से भी कई शिकायतें मिलती रही है. लोगों ने थानेदार के खिलाफ पहले भी र्दुव्‍यवहार करने की शिकायत कर चुके हैं. इसको देखते उन्हें तत्काल बेलाव थाना प्रभारी के पद से हटाते हुए लाइन हाजिर किया गया है. उनके जगह पर तत्काल बेलाव थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर गंगाराम थानाध्यक्ष का पद संभालेंगे.
थानेदार पर कार्रवाई के बाद भी नहीं माने लोग
एएसपी अभियान द्वारा थानेदार को तत्काल हटाये जाने की बात कहे जाने के बाद भी आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को नौकरी एवं आर्थिक सहायता की मांग को लेकर डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.
मृतक की पत्नी की स्थिति बिगड़ी, सड़क पर ही किया गया इलाज
लगातार छह घंटे तक सड़क पर बैठे रहने एवं रोते-रोते मृतक के परिजनों की हालत अचानक बिगड़ गयी. फिर भी वे मांगों को लेकर अस्पताल जाने को तैयार नहीं हुए. बाद में सड़क पर ही मृतक के पत्नी एवं परिजनों को पानी चढ़ाने सहित जरूरी इलाज किया गया.
एडीएम के पहुंचने के बाद हटा जाम
ग्रामीणों द्वारा लगातार डीएम के बुलाये जाने की मांग पर डीएम के रामगढ़ में रहने के कारण एडीएम अजय कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक के पत्नी को नौकरी की मांग पर आंगनबाड़ी में सेविका के लिए बीडीओ के माध्यम से आवेदन भेजने एवं हर संभव मदद का भरोसा दिया. तब जाकर जाम को हटाया जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें