36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी-प्रेमिका ने थाने में रचाई शादी

परिजनों की सहमति से एक दूजे के हुए प्रेमी-प्रेमिका शादी देखने के लिए थाने में जुटी भीड़ रामगढ़. कहा जाता है कि जोड़ी ऊपर वाला बनाता है. इनसान तो सिर्फ मिलाने का काम करता है. विधि के विधान के आगे किसी की नहीं चलती. आखिरकार पांच माह से फरार हुए प्रेमी युगल की शादी सोमवार […]

परिजनों की सहमति से एक दूजे के हुए प्रेमी-प्रेमिका शादी देखने के लिए थाने में जुटी भीड़ रामगढ़. कहा जाता है कि जोड़ी ऊपर वाला बनाता है. इनसान तो सिर्फ मिलाने का काम करता है. विधि के विधान के आगे किसी की नहीं चलती. आखिरकार पांच माह से फरार हुए प्रेमी युगल की शादी सोमवार को विधि पूर्वक थाने में करा दी गयी. शादी को लेकर थाने परिसर में लोगों की काफी भीड़ जुट गयी थी. इस शादी में प्रेमी-प्रेमिका के माता-पिता भी उपस्थित थे. हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रेमी युगल को जीवन प्रयत्न एक दूजे को बने रहने के लिए आशीर्वाद भी दिया. जानकारी के अनुसार, रविवार की रात गश्ती के दौरान पुलिस ने दोनों को दुर्गा चौके के पास से संदिग्ध अवस्था में बरामद किया था. पूछताछ के क्रम में पुलिस के समक्ष प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया. पुलिस द्वारा दी गयी सूचना पर प्रेमी व प्रेमिका के परिजन सोमवार को थाने पहुंच कर सहमति जताते हुए दोनों की शादी थाने में ही करा दी. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बारी गांव के निवासी भगवान मल्लाह के पुत्र श्रवण मल्लाह एवं प्रेमिका उत्तर प्रदेश के दिलदार नगर जमनिया के निवासी मोहन मल्लाह की पुत्री ममता कुमारी शामिल है. छह माह पूर्व अपनी बहन के गांव जमनिया गया प्रेमी ने प्रेमिका से आंखे चार कर ली थी. …………….फोटो…………2.थाने पर शादी रचाते प्रेमी-प्रेमिका………………………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें