36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने जब्त किये 16 ट्रक

कर्मनाशा : मोहनिया दुर्गावती पुलिस ने रविवार की रात उत्तर प्रदेश से बिहार की ओर जानेवाले गिट्टी व पट्टिया से भरे आठ ओवर लोडेड ट्रकों को एनएच दो पर जब्त किया. पकड़े गये ओवर लोडेड ट्रकों से बिहार सरकार को करीब तीन लाख रुपये राजस्व प्राप्त होगा. थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि रविवार की […]

कर्मनाशा : मोहनिया दुर्गावती पुलिस ने रविवार की रात उत्तर प्रदेश से बिहार की ओर जानेवाले गिट्टी व पट्टिया से भरे आठ ओवर लोडेड ट्रकों को एनएच दो पर जब्त किया. पकड़े गये ओवर लोडेड ट्रकों से बिहार सरकार को करीब तीन लाख रुपये राजस्व प्राप्त होगा.
थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि रविवार की रात पुलिस दल के साथ गश्त पर निकले थे. उसी दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से ओवर लोडेड ट्रकें आते हुए दिखाई दिये. सभी ट्रकों को रोक कर इसके कागजात की मांग की गयी. ट्रकों पर क्षमता से अधिक माल लोड था. पुलिस ने सभी ट्रकों को अपने कब्जे में ले लिया. इसकी रिपोर्ट परिवहन विभाग तथा वाणिज्यकर विभाग को भेंज दी गयी, जिससे बिहार सरकार को लगभग तीन लाख राजस्व मिलेगा.
वहीं, मोहनिया पुलिस ने सोमवार को उसरी स्थित समेकित चेकपोस्ट के समीप एक पशु लदे ट्रक समेत आठ ट्रकों को जब्त किया. थानाध्यक्ष रवींद्र यादव ने बताया कि समेकित चेकपोस्ट पर ट्रकों की जांच के क्रम में पुलिस ने एक पशु लदे ट्रक को जब्त किया. पुलिस को देखते ही ट्रक चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. वहीं पुलिस ने इस अभियान में छह ओवर लोडेड ट्रक को भी जब्त किया. सभी ओवर लोडेड ट्रकों पर मार्बल व पाच्यरून के समान लोड थे.
इसी क्रम में अवैध रूप से कोयला लदे एक ट्रक को पुलिस ने जब्त किया. पुलिस ने कोयला लदे चालक को गिरफ्तार कर लिया. शेष अन्य वाहनों के चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गये. पशु लदा ट्रक रांची (झारखंड) से मुरादाबाद (यूपी) जा रहा था. जब्त पशुओं की संख्या 28 बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें