त्रथानाध्यक्ष मोहनिया पर गाली-गलौज करने एवं बदसलूकी का लगाया आरोप भभुआ(कोर्ट). थाना क्षेत्र के डंडवा निवासी एक महिला ने थानाध्यक्ष मोहनिया एन.एस चौहान सहित आठ लोगों पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद दायर किया है. डंडवा निवासी महिला रेणु देवी ने थानाध्यक्ष मोहनिया सहित आठ लोगों में शामिल रोहतास जिले के हथिनी थाना अंतर्गत राजीव कुमार उर्फ सिंटु कुमार सिंह जमुरना थाना रामगढ़ के शंभु सिंह, सरोज कुमार, एस.आई मोहनिया, मनोज कुमार एस.आई सहित कई अज्ञात लोगों पर मारपीट व गाली-गलौज करने तथा बेइज्जत करने का आरोप लगाया है.वादी रेणु कुमारी ने दायर परिवाद में कहा है कि उसका लड़का प्रदीप कुमार, प्रतिवादी सिंटु कुमार, व शंभु सिंह तीनों मिल कर मिट्टी का कार्य शुरू किये थे. जबकि ठिकेदारी के कार्य में मुनाफा हुआ था. परंतु, लाभांश का हिस्सा उसके लड़के प्रदीप कुमार को नहीं दिया गया. जिस वजह से प्रतिवादी का लड़का कार्य के लागत में लगा अपना हिस्सा वापस मांगने लगा. लेकिन दोनों परिवादी पैसा मांगने वापस करने में आनाकानी करने लगे. तथा थानाध्यक्ष से शिकायत की. प्रतिवादी सिंटु कुमार चुकि थानाध्यक्ष का जवारी हैं इस नाते थानाध्यक्ष मोहनिया एवं दो एसआई को साथ लेकर परिवादी महिला के निवास डंडवा पहुंच कर 6 जनवरी की रात 10 बजे महिला सहित उसके पूरे परिवार से मारपीट एवं बदसलूकी करते हुए उसका हाथ पकड़ कर खींच दिये. जिससे वह गिर गयी और अर्द्धनग्न हो गयी. इसके बाद थानाध्यक्ष ने उसके पूरे परिवार को केस में फंसा कर बरबाद करने की धमकी भी देते हुए मौके से निकल गये.
BREAKING NEWS
महिला ने थानाध्यक्ष मोहनिया सहित आठ पर दायर किया परिवाद
त्रथानाध्यक्ष मोहनिया पर गाली-गलौज करने एवं बदसलूकी का लगाया आरोप भभुआ(कोर्ट). थाना क्षेत्र के डंडवा निवासी एक महिला ने थानाध्यक्ष मोहनिया एन.एस चौहान सहित आठ लोगों पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद दायर किया है. डंडवा निवासी महिला रेणु देवी ने थानाध्यक्ष मोहनिया सहित आठ लोगों में शामिल रोहतास जिले के हथिनी थाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement