नुआंव. ‘धन मंदिर धन वाटिका, धन शंकर के थाव चलो, यार देखन चले मेला गांव नुआंव’ कहावत की यह पंक्ति इन दिनों स्थानीय बाजार स्थित अति प्राचीन राम जानकी मंदिर व पोखरे पर चरितार्थ हो रही है. गौरतलब है कि कभी इस मंदिर व पोखरे के सौंदर्य का वर्णन क्षेत्र के लोग करते नहीं थकते थे. लेकिन, इस पुरानी कहावत को आज ग्रामीणों ने ठेंगा दिखाते हुए पोखरे को घरों का कूड़ा फेंकने का स्थान बना लिया है. मंदिर के प्रांगण में कभी गेंदा व गुलाबों की खुशबू बिखरती थी. लेकिन, अब मंदिर के प्रांगण में गमलों व क्यारियों में पुजारी सब्जियां उगाते हैं. कभी जायसवाल वंश के पूर्वज यहां मन्नत पूरी होने पर तालाब में मछली की नाक में सोने की नथुनी पहना कर छोड़ा करते थे. आज उस तालाब में सड़े हुए जलकुंभी के पौधे पसरे हैं. हालांकि, पंचायत के मुखिया पति श्याम नारायण बिंद ने पहल की और 3 लाख रुपये से पोखरे के सटे हुए रामलीला मंच व मैदान के साथ परिसर में लोहे का गेट लगवा दिया. वहीं, वर्ष 2012 के जनवरी में प्रखंड प्रमुख अभय सिंह के साथ एमएलसी कृष्णा सिंह ने भगवान राम के चरणों में मत्था टेक पोखरे के सौंदर्यीकरण के लिये 10 लाख देने का वादा किया. वर्ष 2013-14 में फंड से ढ़ाई लाख आये भी है. क्या कहते हैं मुखिया इस संबंध में मुखिया कसीया देवी ने बताया कि गांव की धरोहर को मिटने नहीं दिया जायेगा. पंचायत समिति की बैठक में पोखरे के सौंदर्यीकरण के लिए 20 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है, पैसा आने पर शीघ्र ही काम लगाया जायेगा………………..फोटो……………2.नुआंव पोखरे में गंदगी का अंबार …………………………………
BREAKING NEWS
मंदिर व पोखरे के बहुरेंगे दिन
नुआंव. ‘धन मंदिर धन वाटिका, धन शंकर के थाव चलो, यार देखन चले मेला गांव नुआंव’ कहावत की यह पंक्ति इन दिनों स्थानीय बाजार स्थित अति प्राचीन राम जानकी मंदिर व पोखरे पर चरितार्थ हो रही है. गौरतलब है कि कभी इस मंदिर व पोखरे के सौंदर्य का वर्णन क्षेत्र के लोग करते नहीं थकते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement