भभुआ (नगर): सांसद आदर्श ग्राम योजना के क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रलय की संयुक्त सचिव अपराजिता सारंगी ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने विलेज डेवलपमेंट प्लान व बेस लाइन सर्वे (मकानों के संबंध जानकारी) के संबंध में जानकारी दी.
साथ ही, ग्राम विकास व ग्राम पंचायत के लिए पदयात्र, वर्कशॉप व पेंटिंग प्रतियोगिता इत्यादि कराने का निर्देश दिया. डीपीआरओ एमके गुप्ता ने बताया कि समीक्षा में डीएम प्रभाकर झा ने संयुक्त सचिव श्रीमती सारंगी को अवगत कराया कि गत चार जनवरी रविवार को बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने रामगढ़ प्रखंड के बड़ौरा गांव में ग्रामसभा( चौपाल) आयोजित की. लेकिन, गांव के ग्रामसभा स्थल पर राजनीतिक मंच का रूप दिये जाने की वजह से अधिकारी भाग नहीं ले सके. इसके अलावे डीएम श्री झा ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम में बेस लाइन सर्वे के अंतर्गत हाउस सर्वे का कार्य प्रारंभ है.
इसमें अब तक कुल 140 मकानों का सर्वे हो चुका है. इसे तीन-चार दिनों में पूरा कर लिया जायेगा. डीएम ने बताया कि वातावरण निर्माण व जनचेतना के लिए बड़ौरा में प्रखंड स्तरीय बैठक मुखिया व जनप्रतिनिधियों के साथ की जानी है. वहीं, जीविका योजना से महिलाओं की लाभान्वित करने के लिए महिला सभा की जा चुकी है. डीएम ने जानकारी दी कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के चार्ज अफसर को प्रतिनियुक्त (प्रभारी पदाधिकारी) किया गया है.