भभुआ (नगर): सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिलाधिकारी कार्यालय के अलावा सभी बीडीओ व सीओ को भारत सरकार की सिटीजन रिलेटेड सर्विस के संबंध में जानकारियां दी गयीं. इसमें सिटीजन रिलेटेड सर्विस जैसे पैन नंबर व ड्राइविंग लाइसेंस के संबंध में जानकारी दी गयी.
साथ ही पदाधिकारियों को कंप्यूटर से काम करने के बारे में भी बताया गया. डीपीआरओ एमके गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर ने कंप्यूटर सीपीयू, मॉनीटर, की-बोर्ड, माऊस, लैपटॉप, एलक्ष्डी कंप्यूटर, डेस्कटॉप व स्मार्ट फोन की कार्य प्रणाली के संबंध में जानकारी दी.