भभुआ(नगर). जिले के वैसे डिफॉल्टर मिलरों जिन्होंने अब तक 2013-14 का लिया गया धान का सीएमआर नहीं लौटाया है. उनके लिए जिला प्रशासन ने राहत दी है.
डीएम प्रभाकर झा ने बताया कि जिन मिलरों ने 2013-14 के धान का सीएमआर नहीं लौटाया है, उन्हें सात दिनों की मोहलत दी गयी है. दी गई मोहलत के भीतर डिफॉल्टर मिलर अपने वाहन से बकाया सीएमआर गिरा दें. इसके लिए उन्हें कैरी खर्च (भाड़ा) जिला प्रशासन की ओर से दिया जायेगा.