मिरियां से पुसौली तक गड्ढे में हिलोर खाते जाते हैं वाहन सोनहन. थाना क्षेत्र के मिरियां गांव के लोगों के लिए मिरियां से पुसौली तक की जर्जर सड़क है. वाहन मिरियां से पुसौली तक गड्ढे में हिलोर खाते हुए गुजरते हैं. इससे यहां के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. क्या कहते हैं ग्रामीण ग्रामीण बिकु कुमार व आकाश सिंह ने बताया कि कई वर्षों से एनएच दो पर जानेवाली मिरिय-पुसौली मुख्य सड़क में गड्ढे में तब्दील है. लेकिन, अब तक किसी जनप्रतिनिधि व अधिकारी द्वारा इस मुख्य सड़क पर ध्यान नहीं दिया गया. वहीं इस संबंध में संजय सिंह ने बताया कि सड़क जर्जर होने के कारण 15 मिनट का रास्ता घंटों में तय करना पड़ता है. साथ ही परेशानी झेलनी पड़ती है. क्या कहते हैं समाजसेवी मिरिया से पुसौली जानेवाली मुख्य सड़क आजादी के वर्षों बाद भी नहीं बन पायी है. कब तक बनेगा यह भी कोई ठीक नहीं है. क्योंकि ना तो जनप्रतिनिधि का ध्यान है ना ही संबंधित अधिकारियों का. संजय कुमार सिंह, समाजसेवी क्या कहती हैं मुखिया मिरियां से पुसौली मुख्य सड़क को बनवाने के लिए स्टिमेट बना कर भेज दिया गया है. जल्द ही सड़क का काम शुरू होगा. साधना देवी, मुखिया ……………………फोटो……………2. जर्जर सड़क ……………………………………..
जर्जर सड़क से लोगों को हो रही परेशानी
मिरियां से पुसौली तक गड्ढे में हिलोर खाते जाते हैं वाहन सोनहन. थाना क्षेत्र के मिरियां गांव के लोगों के लिए मिरियां से पुसौली तक की जर्जर सड़क है. वाहन मिरियां से पुसौली तक गड्ढे में हिलोर खाते हुए गुजरते हैं. इससे यहां के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. क्या कहते हैं ग्रामीण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement