36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैगंबर हजरत मोहम्मद की यौने-पैदाइस चार को

भभुआ (कोर्ट) बजमें-मुस्तफा कमेटी के तत्वावधान में मोहम्मद इरशाद के कटरे पर सोमवार को बैठक हुई. बैठक में पैगंबर हजरत मोहम्मद के यौने-पैदाइस चार जनवरी को मनाये जाने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता सदरत कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद सबीर खां ने अध्यक्षता की तथा संचालन शेख अफरोज ने किया. बैठक में हर […]

भभुआ (कोर्ट) बजमें-मुस्तफा कमेटी के तत्वावधान में मोहम्मद इरशाद के कटरे पर सोमवार को बैठक हुई. बैठक में पैगंबर हजरत मोहम्मद के यौने-पैदाइस चार जनवरी को मनाये जाने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता सदरत कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद सबीर खां ने अध्यक्षता की तथा संचालन शेख अफरोज ने किया. बैठक में हर वर्ष की तरह हजरत मोहम्मद साहब के यौने-पैदाइश का जुलूस दिन के दो बजे एकता चौक से चल कर सब्जी मंडी, नवाबी मुहल्ला, पूरब पोखरा, महावीर स्थान होते जय प्रकाश चौराहा, देवी मंदिर रोड, छावनी मुहल्ला होते एकता चौक पर पहुंच कर सलातोव सलाम व दोआ के साथ समाप्त होगा. हर वर्ष की तरह शहर के सभी मसजिदों में कुरान खानी व फातिहा खानी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बज्मे मुस्तफा बैनर के साथ प्रात: आठ बजे मोटरसाइकिल मार्च के माध्यम से शहर में एकता का संदेश दिया जायेगा. बैठक में कांग्रेस के सरफराज आलम, इरशाद खां व शाहनवाज खां आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें