शनिवार की रात चोरों ने दिया घटना को अंजामपुलिस ने दर्ज किया मामला, छानबीन जारीव्यवसायियों ने की बैठक, मांगे चोरी रोकने के उपायप्रतिनिधि, रामगढ़ ठंड बढ़ने के साथ ही क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. शनिवार की रात रामगढ़ बाजार के बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के पास एक मशीनरी की दुकान से करीब तीन लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली गयी. चोरों ने दुकान का शटर काट कर घटना को अंजाम दिया. दुकान से कई इनवर्टर, बैटरी सहित कीमती सामान की चोरी हुई है. इस बाबत दुकान के मालिक काशीनाथ जायसवाल रामगढ़ थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है. बताया जाता है कि रात में घने कुहरे का फायदा उठाते हुए चोरों ने दुकान को निशाना बनाया. सर्दी की रात होने की वजह से लोग चोरों की आहट भी नहीं भांप सके. इधर रविवार को जैसे चोरी की खबर मिली, तो दुकानदार समेत कई लोगों मौके पर जुट गये. घटना की जानकारी के कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची व मामले की छानबीन की. वहीं, इस घटना को लेकर रविवार की शाम व्यापारी संघ की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इस दौरान चोरी की घटना को रोकने को लेकर सभी से सुझाव लिये गये. रामगढ़ थानाध्यक्ष एसएन दुबे ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा. फोटो… 2.दुकान के समीप चोरी के बाद पहुंचे लोग
रामगढ़ में मशीनरी दुकान से तीन लाख की चोरी
शनिवार की रात चोरों ने दिया घटना को अंजामपुलिस ने दर्ज किया मामला, छानबीन जारीव्यवसायियों ने की बैठक, मांगे चोरी रोकने के उपायप्रतिनिधि, रामगढ़ ठंड बढ़ने के साथ ही क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. शनिवार की रात रामगढ़ बाजार के बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के पास एक मशीनरी की दुकान से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement