प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) रोगी कल्याण समिति के एक सदस्य ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक पर कई आरोप लगाया हैं. समिति सदस्य ने अस्पताल प्रबंधक पर कमीशन खोरी, अमानवीय व्यवहार व अनियमितता का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. जिला स्थित रोगी कल्याण समिति के सदस्य संजय सिंह पटेल ने जिला पदाधिकारी प्रभाकर झा को दिये अपने आवेदन में लिखा है कि सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक ने अपने को अति व्यस्त दिखाते हुए कार्य की अवहेलना की है. आधे से अधिक ठंड बीत गयी, लेकिन अब तब कमीशन के चलते सदर अस्पताल में कंबल की खरीद नहीं की गयी. रोगी कल्याण समिति के पांच दिसंबर की हुई बैठक के दौरान लिए गये निर्णय को अस्पताल प्रबंधक 23 दिसंबर तक लागू नहीं कर सके. वहीं, अस्पताल प्रबंधक की मनमानी से पदाधिकारियों के आदेश के बावजूद अब तक पानी का फिल्टर भी बंद है. अस्पताल प्रबंधक द्वारा दवाइयों की सप्लायी व तकनीकी रूप से अस्पताल परिसर में भी वह अपनी मनमानी करते हैं.
अस्तपताल के प्रबंधक पर लगाया कमीशन खोरी का आरोप
प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) रोगी कल्याण समिति के एक सदस्य ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक पर कई आरोप लगाया हैं. समिति सदस्य ने अस्पताल प्रबंधक पर कमीशन खोरी, अमानवीय व्यवहार व अनियमितता का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. जिला स्थित रोगी कल्याण समिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement