27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफसर जल्द तैयार करें केंद्र योजनाओं की रिपोर्ट : डीएम

सभी विभागों के अफसरों के साथ समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम ने की समीक्षा भभुआ(नगर). आगामी 29 दिसंबर को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित होने वाली जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की गठन को लेकर गुरुवार को डीएम प्रभाकर झा ने जिले के सभी विभागांे के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान […]

सभी विभागों के अफसरों के साथ समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम ने की समीक्षा भभुआ(नगर). आगामी 29 दिसंबर को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित होने वाली जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की गठन को लेकर गुरुवार को डीएम प्रभाकर झा ने जिले के सभी विभागांे के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों को जल्द से जल्द सभी विभागों में संचालित (चलने वाली) केंद्र प्रायोजित योजनाओं की रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया.इस क्रम में डीएम ने सख्त लहजे में अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएमजीएसवाइ, उद्योग, मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कल्याण सहित जिन विभागों में केंद्र प्रायोजित योजनाएं चल रही है. उसकी अविलंब तैयारी करें ताकि आगामी 29 दिसंबर को स्थानीय सांसद छेदी पासवान की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की गठन में केंद्र प्रायोजित योजनाओं का अनुश्रवण किया जा सके. बैठक के दौरान मुख्य रूप से अपर समाहर्ता अजय कुमार श्रीवास्तव, डीडीसी मदन प्रसाद, डीआरडीए डायरेक्टर रविंद्र कुमार, डीइओ रेखा कुमारी के अलावे सभी बीडीओ, सीओ उपस्थित रहे.फोटो. केंद्र प्रायोजित योजनाओं के भौतिक व वित्तीय स्थिति की समीक्षा करते डीएम प्रभाकर झा व अन्य 7:30 में रेस्कु टीम पटना पहुंच गयी व ऑपरेशन में जुट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें