बिजली विभाग की लापरवाही, हो सकता है खतरा प्रतिनिधि,भभुआ (ग्रामीण) विद्युत विभाग की अनदेखी से शहर के वार्ड नंबर छह में कभी भी खतरा हो सकता है. इस वार्ड में आठ फुट की ऊंचाई पर बिजली का तार लटक रहा है. लेकिन, यह सब देखते हुए भी बिजली विभाग के अधिकारी कोई कदम नहीं उठा रहे हैं. इस समस्या को लेकर मुहल्ले के लोगों ने विभाग से कई बार शिकायत की. लेकिन, कोई फायदा नहीं हुआ. क्या कहते हैं मुहल्लेवासी वार्ड नंबर छह के निवासी राजेंद्र सिंह, रामप्रसाद सिंह, गुरुदेव, जेपी सिंह, प्रदीप ने बताया कि बिजली के तार के ढूलने से काफी परेशानी होती है. गाडि़यों के आने-जाने में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसके लिए विभाग को कई बार लिखित व मौखिक रूप से सूचना दी गयी. लेकिन, विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया. इस संबंध में विद्युत अभियंता आशीष झा ने बताया कि यह गंभीर समस्या है. जल्द ही सुधार किया जायेगा…………………फोटो………….3. वार्ड नंबर 6 में लटक रही विद्युत तार …………………………………….
BREAKING NEWS
वार्ड नंबर छह में आठ फुट की ऊंचाई पर लटक रही बिजली का तार
बिजली विभाग की लापरवाही, हो सकता है खतरा प्रतिनिधि,भभुआ (ग्रामीण) विद्युत विभाग की अनदेखी से शहर के वार्ड नंबर छह में कभी भी खतरा हो सकता है. इस वार्ड में आठ फुट की ऊंचाई पर बिजली का तार लटक रहा है. लेकिन, यह सब देखते हुए भी बिजली विभाग के अधिकारी कोई कदम नहीं उठा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement