परिजनों ने दर्ज करायी थी बालक की गुमशुदगी की प्राथमिकी सोनहन. पिछले कई दिनों से गायब 12 वर्षीय बालक 20 दिनों के बाद बुधवार की देर रात अपने घर पहुंच गया. इसकी सूचना तुरंत उसके परिजनों ने थाने को दी. पुलिस ने उसका बयान लेकर भभुआ कोर्ट ले ली. बालक ने कोर्ट को बताया कि हमें मालूम नहीं है कि हम कहां गये और कैसे आये? जानकारी के मुताबिक, बालक का नाम टोनी ब्लेयर. उसके पिता का नाम सदन राम है. घर के बाहर खेलते समय वह गायब हो गया था. क्या कहते हैं प्रभारी थानाध्यक्ष इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष गया प्रसाद सिंह ने बताया कि लापता बालक को ढूंढ़ने के लिए हर तरह से प्रयास किया गया था. अब भी हमलोगों की कोशिश जारी थी. मगर, लापता बालक बुधवार की रात करीब एक बजे के आसपास अपने घर जैसे पहुंचा. सूचना मिलते ही एएसआइ जलालुद्दीन खान ने जाकर उस बालक को बयान के लिए थाना में बुलाया.लावारिस हालत में मिला बंगाल का नौ वर्षीय बालकसोनहन. स्थानीय थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम सोनहन चौक के पास सड़क पर घूमते हुए बालक को देख स्थानीय थाने के एएसआइ जलालुद्दीन खान उससे पूछताछ की. उसने बताया कि हम बंगाल के रानीगंज के तीन नंबर धौरा के रहनेवाले हैं. उसने अपना नाम रंजीत यादव व पिता का नाम उमेश यादव बताया. इस संबंध में एएसआई जलालुद्दीन खान ने बताया कि सड़क पर घूमते देख जब हम वहां पहुंचे तो हमें देख कर वह रोने लगा. पूछताछ में उसने बताया कि घर से निकल ट्रेन में बैठ कर कुदरा गये.
20 दिनों के बाद घर लौटा लापता बालक
परिजनों ने दर्ज करायी थी बालक की गुमशुदगी की प्राथमिकी सोनहन. पिछले कई दिनों से गायब 12 वर्षीय बालक 20 दिनों के बाद बुधवार की देर रात अपने घर पहुंच गया. इसकी सूचना तुरंत उसके परिजनों ने थाने को दी. पुलिस ने उसका बयान लेकर भभुआ कोर्ट ले ली. बालक ने कोर्ट को बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement