भारत भ्रमण पर निकला था पुणे का सतीलाल कर्मनाशा. उत्तर प्रदेश, बिहार सीमा क्षेत्र के चेक पोस्ट नौबतपुर के पास एनएच दो पर मंगलवार की सुबह दस बजे ऑल इंडिया भ्रमण पर निकला पुणे महाराष्ट्र निवासी सतीलाल भिखा पाटिल (40 वर्ष) की बुलेट मोटरसाइकिल में ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे सतीलाल भिखा पाटिल घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय चंदौली में भरती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने बेहतर चिकित्सा के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, युवक बुलेट मोटरसाइकिल संख्या एमएच 15 डीडब्ल्यू-0333 से बिहार से चंदौली की ओर जा रहा था. नौबतपुर चेक पोस्ट के समीप पीछे से आ रहा ट्रक ने बुलेट में जोरदार धक्का मार दी. इससे युवक गिर पड़ा और ट्रक का चक्का उसके सर पर चढ़ गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक ट्रक लेकर भाग निकला. उक्त घायल के बैग से मिले प्रमाणपत्रों के आधार पर उसका नाम सतीलाल भिखा पाटिल जो पुणे महाराष्ट्र का निवासी बताया जाता है. वह कुछ दिनों पूर्व ऑल इंडिया भ्रमण पर निकला था उसके बैग में कई देश का बीजा, विदेशी क्रेंसी व एक बड़ा कैमरा मिला है. पुलिस ने उक्त पते पर उसके परिजनों को सूचना दे दी है.
ट्रक से कुचल कर युवक घायल
भारत भ्रमण पर निकला था पुणे का सतीलाल कर्मनाशा. उत्तर प्रदेश, बिहार सीमा क्षेत्र के चेक पोस्ट नौबतपुर के पास एनएच दो पर मंगलवार की सुबह दस बजे ऑल इंडिया भ्रमण पर निकला पुणे महाराष्ट्र निवासी सतीलाल भिखा पाटिल (40 वर्ष) की बुलेट मोटरसाइकिल में ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे सतीलाल भिखा पाटिल घायल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement