मोहनिया. डाकबंगला परिसर में शनिवार को नियोजित शिक्षकों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बलवंत सिंह ने की व संचालन रामेश्वर कुमार ने किया. बैठक में मौजूद शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि नियोजित शिक्षकों को वेतनमान के लिए संघर्ष अनवरत जारी रहेगा. वक्ताओं ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन हमारा हक है. इसके लिए अब सरकार से आरपार की लड़ाई होगी. अपने वाजिब हक के लिए नियोजित शिक्षक कुरबानी देने के लिए तैयार है. बैठक में शिक्षकों ने कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार के किसी भी मंत्री व विधायक के कार्यक्रम में नियोजित शिक्षक शामिल न हों. सूबे की सरकार को हर हाल में नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देनी होगी. मौके पर दिनेश कुमार, अजय सिंह, कमलेश कुमार, फारूक अली, अजय कुमार, रविकांत पांडेय, कमलेश कुमार व सुरेश राम आदि नियोजित शिक्षक मौजूद थे. ठंड से विद्यालयों में कम होने लगी छात्रों की उपस्थिति मोहनिया. पिछले दो दिनों से अचानक मौसम बदलने से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. शाम होते ही पूरे वातावरण में कुहासा छा जा रहा है. दोपहर तक सूर्य नहीं दिखा. कुहासा व सर्द हवा के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड अब सताने लगी है. कड़ाके की ठंड से सबसे ज्यादा कामकाजी महिलाएं व बच्चों को परेशानी हो रही है. ठंड से स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति कम देखने को मिल रही है. डीएवी स्कूल के छात्र हिमांशु, रोहित व विशाल ने बताया कि तेज ठंड के कारण दिनों से स्कूल नहीं जा रहे हैं.
वेतनमान के लिए सरकार से आरपार की होगी लड़ाई
मोहनिया. डाकबंगला परिसर में शनिवार को नियोजित शिक्षकों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बलवंत सिंह ने की व संचालन रामेश्वर कुमार ने किया. बैठक में मौजूद शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि नियोजित शिक्षकों को वेतनमान के लिए संघर्ष अनवरत जारी रहेगा. वक्ताओं ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन हमारा हक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement