मोहनिया (कैमूर). जीटी रोड के दोनों तरफ बनी सर्विस लेन की स्थिति दयनीय है. सर्विस सड़क की मरम्मत की जिम्मेवारी सड़क निर्माण कंपनी सोमा आइसोलेक्स के पास है. नगर के मुंडेश्वरी गेट के पूरब सर्विस सड़क की स्थिति को लेकर कंपनी ने चार दिन पूर्व मरम्मत करायी थी. लेकिन, उक्त सड़क की मरम्मत के महज चार दिन सड़क निर्माण कंपनी के कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के सिविल सुपरवाजर प्रदीप सिंह ने बताया कि सड़क की मरम्मती चार दिन पूर्व बेहतर तरीके से करायी गयी. कुछ स्थानीय लोगों मरम्मती में बाधा पहुंचाते हैं. …फोटो………..16. उखड़ने लगी है सर्विस सड़क……………………………बाइक सवार घायल मोहनिया (कैमूर). थाना क्षेत्र के एनएच तीस मोड़ पर ट्रक के धक्के से मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, कुदरा बाजार निवासी धीरेंद्र कुमार अपनी बाइक से दुर्गावती जा रहे थे. तभी एनएच तीस मोड़ के पास पटना से आ रहे एक ट्रक ने धक्का मार दिया. इससे बाइक सवार घायल हो गया. कुदरा में हुई तरंग प्रतियोगिता कुदरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में गुरुवार को तरंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस प्रतियोगिता में कई विद्यालयों के छात्र-छात्रा शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन सकरी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम प्रकाश पांडेय ने किया. व्यापार मंडल शुरू करेगा धान की खरीद मोहनिया ( कैमूर). गुरुवार को व्यापार मंडल की बैठक हुई. इस दौरान सभी सदस्यों ने धान खरीद के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया. धान की अधिप्राप्ति, भवन का जीर्णोद्धार, व्यापार मंडल परिसर में बने मार्केट के किराये में वृद्धि आदि संबंधी प्रस्ताव पारित हुए. मौके पर व्यापार मंडल के डायरेक्टर राम एकबाल पाठक आदि मौजूद थे
BREAKING NEWS
मरम्मती के दूसरे दिन उखड़ने लगी सर्विस सड़क
मोहनिया (कैमूर). जीटी रोड के दोनों तरफ बनी सर्विस लेन की स्थिति दयनीय है. सर्विस सड़क की मरम्मत की जिम्मेवारी सड़क निर्माण कंपनी सोमा आइसोलेक्स के पास है. नगर के मुंडेश्वरी गेट के पूरब सर्विस सड़क की स्थिति को लेकर कंपनी ने चार दिन पूर्व मरम्मत करायी थी. लेकिन, उक्त सड़क की मरम्मत के महज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement