सरकारी स्तर पर नहीं शुरू हुई धान की खरीद प्रतिनिधि, मोहनिया (कैमूर) जिले में धान की कटनी अब अंतिम दौर में है. किसान अब धान को अच्छी कीमतों में बेचने को लेकर उत्सुक हैं. लेकिन, अनुमंडल में धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसान को औने-पौने दामों पर बिचौलियों के हाथों धान बेचना पड़ रहा है. सरकार के तमाम कोशिशों के बावजूद भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद अब तक नहीं शुरू हो सकी है, जबकि जिला प्रशासन ने 25 नवंबर से ही एसएफसी को धान खरीद करने का निर्देश दिया है. ऐसे में ज्यादातर किसान अपने धान बिचौलियों व व्यापारियों के हाथों कौड़ी के मोल पर बेचने को विवश हैं. इस संबंध में डीएम प्रभाकर झा ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में सरकारी स्तर पर धान खरीद करने के लिए एसएफसी को कहा गया है. लेकिन, सच्चाई यह है कि अनुमंडल में अभी तक सरकारी स्तर से धान की खरीद कहीं भी शुरू नहीं हुई है. बघिनी पैक्स अध्यक्ष चंदन सिंह ने बताया कि डीसीओ द्वारा सभी पैक्स अध्यक्षों से किसानों के नाम व जमीन का ब्योरा देने को कहा गया है. सूची तैयार कर ली गयी है. बुधवार को डीसीओ कार्यालय में सूची जमा कर दी जायेगी. इसके बाद धान की खरीद शुरू होगी.फोटो… 2. किसान द्वारा रखे धान के बोरे
BREAKING NEWS
बिचौलियों के हाथों धान बेचने को किसान मजबूर
सरकारी स्तर पर नहीं शुरू हुई धान की खरीद प्रतिनिधि, मोहनिया (कैमूर) जिले में धान की कटनी अब अंतिम दौर में है. किसान अब धान को अच्छी कीमतों में बेचने को लेकर उत्सुक हैं. लेकिन, अनुमंडल में धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसान को औने-पौने दामों पर बिचौलियों के हाथों धान बेचना पड़ रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement