28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माध्यमिक शिक्षकों को दिया जा रहा अंगरेजी का प्रशिक्षण

भभुआ के गांधी कुष्ठ निवारण प्रतिष्ठान में पांच दिवसीय प्रशिक्षण भभुआ(नगर). अभी तक अंगरेजी विषय का शिक्षण कार्य गुरु जी ग्रामर ट्रांसलेशन विधि से किया करते थे. लेकिन, अब शिक्षकों को नये जमाने की अंगरेजी सिखायी जा रही है, ताकि अंगरेजी और भी सुलभ हो सके. इसको लेकर सोमवार को भभुआ के गांधी कुष्ठ निवारण […]

भभुआ के गांधी कुष्ठ निवारण प्रतिष्ठान में पांच दिवसीय प्रशिक्षण भभुआ(नगर). अभी तक अंगरेजी विषय का शिक्षण कार्य गुरु जी ग्रामर ट्रांसलेशन विधि से किया करते थे. लेकिन, अब शिक्षकों को नये जमाने की अंगरेजी सिखायी जा रही है, ताकि अंगरेजी और भी सुलभ हो सके. इसको लेकर सोमवार को भभुआ के गांधी कुष्ठ निवारण प्रतिष्ठान में जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थापित अंगरेजी विषय के शिक्षकों को( बिहार लैंग्वेज इनिसिएटिव फॉर सेकेंडरी स्कूल) ब्रिटिश कौंसिल व बिहार माध्यमिक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक्षित किया जा रहा है. यह प्रशिक्षण पांच दिवसीय यानी एक से पांच दिसंबर तक चलेगा. इसमें ट्रेनर के रूप में धमेंद्र चौबे (हाई स्कूल कोरिगांवा बहेरा), रामेश्वर सिंह जायसवाल (उवि नुआंव) व प्रवीण कुमार चौबे (कम्हारी मनिहारी) हैं. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त जिला स्तरीय प्रशिक्षण में कुल 40 शिक्षक -शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया. ……………………..फोटो…………..4. भभुआ के गांधी कुष्ठ निवारण प्रतिष्ठान के सभागार में प्रशिक्षित लेते शिक्षक……………………………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें