23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरहना पंचायत में नहीं बंटा डीजल अनुदान

पुसौली. खरहना पंचायत में अभी तक एक भी डीजल अनुदान की किस्त नहीं बंट पायी है, जिससे किसान परेशान हैं. गौरतलब है कि कुदरा प्रखंड के कई पंचायतों में दूसरी किस्त का अनुदान बंट गया है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से खरहना पंचायत में एक भी किस्त नहीं बंट पायी है. इस संबंध में किसान […]

पुसौली. खरहना पंचायत में अभी तक एक भी डीजल अनुदान की किस्त नहीं बंट पायी है, जिससे किसान परेशान हैं. गौरतलब है कि कुदरा प्रखंड के कई पंचायतों में दूसरी किस्त का अनुदान बंट गया है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से खरहना पंचायत में एक भी किस्त नहीं बंट पायी है. इस संबंध में किसान बबन सिंह (खरहना), योगेंद्र सिंह (नटेया) व दुर्गाशंकर सिंह (खरहना) ने बताया कि अब धान कटनी का समय आ गया है, लेकिन अभी तक धान के पटवन का डीजल अनुदान नहीं मिला. इस संबंध में किसान सलाहकार खरहना के राजीव कुमार ने बताया कि जितनी राशि की मांग की गयी थी, उतने पैसा नहीं आये हैं. पैसा कम आने से वितरण नहीं हो पा रहा है. अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी है.’हमारा गांव, हमारा विकास’ के तहत हुआ सर्वेक्षण पुसौली. स्थानीय खरहना पंचायत के खरहना गांव में ‘हमारा गांव, हमारा विकास’ के तहत सर्वेक्षण किया गया, जिससे ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस अवसर पर पंचायत के कई पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें