36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधवा मां के हत्यारों को दंडित करने की गुहार

शहर के वार्ड नंबर छह की निधि पटेल पूर्व सीएम से लगायी गुहारप्रतिनिधि, भभुआ(कोर्ट) भगवान का खेल भी अजीब है. शहर के वार्ड नंबर-छह की निधि पटेल के मां की पहले हत्या कर दी गयी. बाप का सहारा तो पहले छिन गया था. बाद में पता चला कि उसके सगे-संबंधियों ही उसके मां के हत्यारे […]

शहर के वार्ड नंबर छह की निधि पटेल पूर्व सीएम से लगायी गुहारप्रतिनिधि, भभुआ(कोर्ट) भगवान का खेल भी अजीब है. शहर के वार्ड नंबर-छह की निधि पटेल के मां की पहले हत्या कर दी गयी. बाप का सहारा तो पहले छिन गया था. बाद में पता चला कि उसके सगे-संबंधियों ही उसके मां के हत्यारे हैं. प्रशासन से भी उसे कोई सहयोग व सुरक्षा नहीं मिल रही. ऐसे में इस अनाथ ने भयमुक्त जीवन से छुटकारा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री से गुहार लगायी है व विधवा मां के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग की है. निधि पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में अपनी बुआ पिंकी देवी वफूफा दाऊ सिंह पर ही अपनी मां की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि संपत्ति हड़पने की नीयत से उसकी मां (पंचायत शिक्षिका) सुशीला देवी की हत्या कर दी गयी और साक्ष्य मिटाने के लिए आनन फानन में शव को जला डाला. उसने लिखा है कि उसकी मां की हत्या 16 जून 2014 को कर दी गयी. तीन माह तक अनाथ निधि पटेल अपने दम पर जिला पदाधिकारी आरक्षी अधीक्षक , राज्य महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग को चक्कर लगा थक हार कर समाहरणालय गेट पर जिलाधिकारी को लिखित अनुमति लेकर आमरण अनशन पर बैठी. लेकिन, उस अनाथ बालिका की सुरक्षा में उस स्थल पर एक चौकीदार भी नहीं लगाया गया. हत्यारे संबंधी इसके हिस्से की जमीन भी बेच कर पैसा हड़प लिये हैं. अनाथ बालिका ने राज्य महिला आयोग एवं मानवाधिकार आयोग को अपनी मां की जलती चिता पर वीडियो फिल्म भी इमेल किया है. लाचार बालिका ने पूर्व मुख्यमंत्री से अपनी सुरक्षा के साथ साथ अपनी मां के वेतन की मांग की है. साथ ही मुआवजे की मांग कर अपने पढ़ाई सुचारु रखने का हवाला दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें