भभुआ(नगर) : भोज के लिए न्योता, तो दे दिया, लेकिन, भोजन कराने वाले ही गायब हो गये. उक्त पंक्ति उस समय सटीक बैठी जब शुक्रवार को टाउन हाई स्कूल में वन विभाग की ओर से पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम को लेकर आयोजित जिलास्तरीय प्रतियोगिता नहीं हो सकी, जबकि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे दूर दराज के क्षेत्रों से मौके पर ससमय उपस्थित हुए.
इन्हें वन विभाग की ओर से आयोजित फ ॉरेस्ट क्विज, क्रॉस वर्ल्ड, वाद-विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लेना था. हालांकि इस प्रतियोगिता की सफलता के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी व विद्यालय (प्रतियोगिता स्थल) के शिक्षकों ने बच्चों को देर तक रोके रखा. लेकिन, अंत में बच्चों को मायूस होकर लौटना पड़ा.
जिला शिक्षा विभाग के एआरपी डॉ ज्योति प्रकाश व प्रतियोगिता स्थल टाउन हाई स्कूल भभुआ के प्रधानाध्यापक डॉ मोहन मिश्रा ने बताया कि वन विभाग द्वारा उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसको लेकर काफी संख्या में बच्चे उपस्थित हुए थे. लेकिन, वन विभाग का कोई भी अधिकारी प्रतियोगिता स्थल पर नहीं पहुंचने से बच्चे लौट गये. इधर, इस बारे में डीएफओ कुंदन कुमार से जानकारी प्राप्त करने को लेकर जब उनके मोबाइल नंबर -9431815038 पर संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल कवरेज एरिया से बाहर था.