मोहनिया (सदर) : भभुआ रोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर खड़ा सूखा पेड़ किसी बड़ी घटना का कभी भी कारण बन सकता है. प्लेटफॉर्म संख्या दो के पूर्वी भाग पर खड़ा यह सूखा पेड़ प्लेटफॉर्म के महत्वपूर्ण स्थान पर है जहां डाउन से आने वाली एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों के एसी कोच लगते हैं.
सुबह सासाराम की तरफ जाने के लिए सवारी गाड़ी के यात्री इस पेड़ के आसपास बड़ी संख्या में रहते हैं. यही आलम दोपहर, शाम व रात में भी रहता है. यह सूखा पेड़ कभी भी गिर सकता है. फिर भी रेल प्रशासन इस पेड़ को नहीं कटवा रहा है.