भगवानपुर. बुधवार की दोपहर भभुआ एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने भगवानपुर थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि बाल विकास शिक्षा पदाधिकारी श्वेता सिंह द्वारा सरैया गांव के राजेंद्र राम पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी की भी छानबीन की गयी.वृद्धा पेंशन के रुपयों का हुआ वितरण भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र के मोकरम पंचायत में वृद्धा पेंशन व विकलांग पेंशन के रुपयों का वितरण प्रारंभ है. मुखिया अनीता देवी ने बताया कि पेंशन की राशि अभी तीन दिनों तक बांटी जायेगी. इस मौके पर पंचायत सचिव के अलावा समाजसेवी चट्टान सिंह के साथ सैकड़ों लाभुक उपस्थित थे.मुंडेश्वरी धाम में खुलेआम बिक रहे मांसभगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र के मुंडेश्वरी धाम के नीचे खुलेआम मांस की बिक्री हो रही है. दर्शनार्थी घुरा राम व सकल राम ने बताया कि यहां मांस बिक ना तथा काटना ठीक नहीं है. इस अव्यवस्था पर प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी ध्यान देना चाहिए.साइकिल से गिरकर व्यक्ति की मौत भगवानपुर. थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के मोहन कुशवाहा (55) की मौत साइकिल से गिर कर हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहन कुशवाहा भगवानपुर बाजार से घरेलू सामान की खरीदारी कर घर लौट रहा थे. इस दौरान साइकिल सड़क के किनारे बने गड्ढे में गिर गयी. गड्ढे में गिरने के कारण व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
एसडीपीओ ने किया थाने का निरीक्षण
भगवानपुर. बुधवार की दोपहर भभुआ एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने भगवानपुर थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि बाल विकास शिक्षा पदाधिकारी श्वेता सिंह द्वारा सरैया गांव के राजेंद्र राम पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी की भी छानबीन की गयी.वृद्धा पेंशन के रुपयों का हुआ वितरण भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र के मोकरम पंचायत में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement