36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवे कांड में शामिल अपराधियों का नहीं मिला सुराग

घटना के एक सप्ताह बीते, लेकिन हाथ खाली प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर)मोहनिया में नेशनल हाइवे पर हुई लूट व हत्या में संलिप्त अपराधियों का पता पुलिस एक सप्ताह बाद भी नहीं लगा सकी है. महज 40 घंटे के अंदर हुई दो घटनाओं में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो स्की है. वहीं इन दो घटनाओं […]

घटना के एक सप्ताह बीते, लेकिन हाथ खाली प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर)मोहनिया में नेशनल हाइवे पर हुई लूट व हत्या में संलिप्त अपराधियों का पता पुलिस एक सप्ताह बाद भी नहीं लगा सकी है. महज 40 घंटे के अंदर हुई दो घटनाओं में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो स्की है. वहीं इन दो घटनाओं के बाद जीटी रोड पर व एनएच 30 पर ट्रक चालक डर के बीच आ जा रहे हैं. एनएच 30 मोड़ के पास हुई लूट कांड में घायल चालक का बयान लेने वाराणसी गयी मोहनिया पुलिस ने अपराधियों की जल्द ही गिरफ्तारी का दावा किया है. हालांकि इस कांड का उद्भेदन करने के लिए एसपी पुष्कर आनंद ने मोहनिया डीएसपी सुरेश कुमार के साथ मोहनिया, कुदरा, दुर्गावती, रामगढ़ व नुआंव के थानाध्यक्षों की एक विशेष टीम गठित की है. लेकिन, इस टीम को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. गठित टीम की मॉनेटरिंग कर रहे एसपी ने दोनों घटना स्थलों की बारीकी से जांच करने के बाद दो से तीन दिनों के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही थी. लेकिन, वह समय सीमा भी समाप्त हो गयी. क्या कहते हैं ट्रक चालक पहले मोहनिया में कहीं भी सड़क किनारे गाड़ी लगा देते थे. लेकिन इस घटना के बाद अब मोहनिया में शाम होने से पहले ही निकल जाते है . खतरा बढ़ गया है.तइद फारूकी, कानपुर पहले हम लोग मोहनिया में रूक कर खाना भी खाते थे, लेकिन लगातार ड्राइवरों से लूट और गोली मारने की घटना ने दिल दहला दिया है. अब तो दिन ही दिन इधर से निकल जाते हैं.भोला सिंह, रोहतक क्या कहते हैं डीएसपी डीएसपी सुरेश कुमार ने कहा अनुसंधान जारी है. जल्द ही गिरफ्तारी होगी .फोटो… दो ट्रक चालकों का फाइल फोटो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें