कुदरा (कैमूर) : थाना क्षेत्र के बहुअरा गांव में पांच वर्षीय बच्चे की गला दबा कर मंगलवार की रात हत्या कर दी गयी. थाना प्रभारी आरडी चौधरी ने बताया कि उक्त गांव के छोटू भारती के पुत्र सूरज कुमार की हत्या मंगलवार की रात कर दी गयी. बच्चे का शव गांव के बासबाड़ी से बरामद किया गया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा जा रहा है. हत्या के आरोप में अनिल राम व मदन राम पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सूरज मंगलवार की शाम गांव के ही एक दुकान पर समोसा खाते देखा गया था. इसके बाद से वह लापता हो गया.