भभुआ (कार्यालय) : शुक्रवार को पोषाहार को लेकर विवाद में बेतरी आंगनबाड़ी केंद्र तीन की सेविका माधुरी कुंवर व सहायिका रामदुलारी देवी को गांव के ही कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा दिया.
पीडि़त सेविका माधुरी कुंवर ने भभुआ थाने में दर्ज कराये प्राथमिकी में बताया कि शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को पोषाहार में अंडा दिया जा रहा था. इसी बीच गांव के अमर पासवान पहुंचे व बिना नामांकन बच्चों के लिए अंडा मांगने लगे. मना करने पर अमर पासवान भड़क गये व पिटाई कर दी. बीच-बचाव करने आयीं शांति देवी को भी अमर पासवान, सबिता व उमरावती देवी ने पिटाई कर दी. इस मामले में तीन लोगों को आरोपित बनाया गया है.
विवादों के निबटारा के लिए 25 तक जमा करें आवेदन छह दिसंबर को लोक अदालत में निबटाया जायेगा मामला अंचल कार्यालय में जमा होगा आवेदन भभुआ(कार्यालय). राजस्व संबंधित विवाद व दाखिल खारिज के लिए लोगों को अपना आवेदन संबंधित अंचल कार्यालय में 25 नवंबर तक जमा करना होगा. डीएम प्रभाकर झा ने लोगों से आग्रह किया है कि राजस्व विवाद व दाखिल खारिज के लिए 25 नवंबर तक अपना आवेदन संबंधित अंचल में अवश्य जमा करा दें, ताकि छह दिसंबर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में विवादों को निबटाया जा सके.