मोहनिया (नगर) : अनुमंडल क्षेत्र के पुसौली सेक्शन (बिजली विभाग) के जेइ को बिजली के अनियंत्रित आपूर्ति से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने विभाग के कार्यालय का घेराव किया.
पुसौली पावर ग्रिड से पिछले कई महीनों से बिजली की आपूर्ति नहीं के बराबर की जा रही है. इससे नाराज ग्रामीण शंकर दयाल सिंह, रणविजय सिंह, ददन सिंह, राहुल केसरी, बबन सिंह आदि ने बताया कि पिछले दिनों समस्या को लेकर मुलाकात की थी.
इस पर डीएम ने पिछले नियमों के अनुसार 28 गांवों को पावर ग्रिड और बाकी गांवों को आस-पास के सब स्टेशनों से जोड़ने का जुबानी आदेश दिया था. लेकिन अभी तक इसका पालन नहीं हुआ. इस संबंध में जेइ गजेंद्र कुमार ने घेराव की पुष्टि की है. उन्होंने डीएम के आदेश के संबंध में बताया कि हमे 28 गांवों को पावर ग्रिड से जोड़ने और बाकी गांवों को ग्रिड से हटाने का कोई लिखित आदेश नहीं मिला है.