तीन नवंबर को ‘संत’ रामपाल के आश्रम गये थे पटसेरवा के दर्जनों लोगपरिजनों का अपनों से नहीं हो पा रहा संपर्करामगढ़. हरियाणा के हिसार जिले के बरवाला में ‘संत’ रामपाल के सतलोक आश्रम गये जिले के पटसेरवा गांव के दर्जनों लोगों का संपर्क उनके परिजनों से नहीं हो पा रहा है. आश्रम में हुए हंगामे व रामपाल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस व उसके समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प की खबरों से परिजन परेशान हैं. रामपाल के आश्रम में हो रही झड़प की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली उन्होंने आश्रम गये अपने लोगों से संपर्क साधना शुरू कर दिया. लेकिन, संपर्क नहीं हो सका. परिजनों को किसी अनहोनी की शंका सताने लगी है. झड़प की सूचना के बाद उक्त गांव से कई लोग अपनों को ढूंढ़ने बरवाला को निकल चुके हैं. गांव के लोगों ने बताया कि गत तीन नवंबर को गांव से दर्जनों लोग हरियाणा के सतलोक आश्रम गये थे. उक्त गांव के गणेश चौधरी का बेटा सतनारायण चौधरी, बहू आशा देवी, पोता गोलू कुमार (10 वर्ष), पोती रूबी कुमारी (14 वर्ष) भी गत तीन नवंबर को उक्त आश्रम गये. वहीं सतनारायण चौधरी की बेटी पिंकी कुमारी व नीतू कुमारी ने बताया कि पापा-मम्मी से छह दिन पहले फोन से बातचीत हुई थी, लेकिन आश्रम में हुए हंगामे व हिंसक झड़प के बाद अबतक संपर्क नहीं हो सका है. फोटो.. 10.पापा-मम्मी के इंतजार में बैठे बेटा-बेटी
‘संत’ रामपाल के सतलोक गये, पटसेरवा के दर्जनों लोगों का पता नहीं
तीन नवंबर को ‘संत’ रामपाल के आश्रम गये थे पटसेरवा के दर्जनों लोगपरिजनों का अपनों से नहीं हो पा रहा संपर्करामगढ़. हरियाणा के हिसार जिले के बरवाला में ‘संत’ रामपाल के सतलोक आश्रम गये जिले के पटसेरवा गांव के दर्जनों लोगों का संपर्क उनके परिजनों से नहीं हो पा रहा है. आश्रम में हुए हंगामे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement