भभुआ (सदर). 19 माह से लंबित मानदेय के भुगतान के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने एक बार फिर कमर कस ली है. बुधवार को सदर अस्पताल में कार्यरत मानदेय स्वास्थ्य कर्मियों ने एक बैठक आयोजित कर स्वास्थ्य विभाग को 15 दिनों के अंदर बकाये मानदेय का भुगतान करने का अल्टीमेटम दिया. कर्मियों ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों के अंदर मानदेय का भुगतान नहीं हुआ, तो वह अपने परिवार के साथ सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे.गौरतलब है कि पूर्व में भी सभी मानदेय स्वास्थ्य कर्मियों ने मानदेय भुगतान व स्थायी करने को लेकर हड़ताल की थी. अधिकारियों के आश्वासन के बाद कर्मियों ने हड़ताल वापस लिया. लेकिन, आश्वासन के बाद भी अबतक मानदेय का भुगतान नहीं हुआ. स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था से बिफरे मानदेय स्वास्थ्य कर्मी एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग को हड़ताल का अल्टीमेटम दिया है.
मानदेय नहीं मिला, तो परिवार के साथ भूख हड़ताल
भभुआ (सदर). 19 माह से लंबित मानदेय के भुगतान के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने एक बार फिर कमर कस ली है. बुधवार को सदर अस्पताल में कार्यरत मानदेय स्वास्थ्य कर्मियों ने एक बैठक आयोजित कर स्वास्थ्य विभाग को 15 दिनों के अंदर बकाये मानदेय का भुगतान करने का अल्टीमेटम दिया. कर्मियों ने चेतावनी दी है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement