भभुआ (कार्यालय) : शहर के कोहिनुर होटल में सीतयोग इंजीनियरिंग कॉलेज, औरंगाबाद द्वारा इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्रों का काउंसेलिंग मंगलवार को की गयी. काउंसेलिंग में 50 छात्र-छात्राएं आये.
इनमें 10 छात्रों ने अपना नामांकन पक्का करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. पहली बार कैमूर में किसी इंजीनियरिंग कॉलेज की काउंसेलिंग होने पर छात्रों में खासा उत्साह दिखा. छात्रों ने बताया कि कल तक हमें इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए हजारों किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था, लेकिन इस बार यहां आ कर इंजीनियरिंग कॉलेजों द्वारा काफी कम पैसे में शिक्षा एवं नौकरी की गारंटी देने से हम छात्रों में उम्मीद एक नयी किरण जगी है.
कॉलेज के सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हम चयनित छात्रों को दिल्ली, बेंगलुरु की तरह बेहतर शिक्षा उपलब्ध करायेंगे. साथ ही छात्रों के पलायन को रोकना मेरा पहला उद्देश्य है.