भभुआ (सदर) : अब जिले के बच्चों को सदर अस्पताल में एक्सट्रा केयर मिलेगा. इसके लिए सदर अस्पताल में न्यू बॉर्न केयर यूनिट की शुरुआत किया जा रहा है. इस केयर यूनिट की बदौलत नवजात व कमजोर बच्चों को बेहतर इलाज दिया जायेगा. सदर अस्पताल में नवजात शिशुओं की देखभाल व उचित व बेहतर इलाज […]
भभुआ (सदर) : अब जिले के बच्चों को सदर अस्पताल में एक्सट्रा केयर मिलेगा. इसके लिए सदर अस्पताल में न्यू बॉर्न केयर यूनिट की शुरुआत किया जा रहा है. इस केयर यूनिट की बदौलत नवजात व कमजोर बच्चों को बेहतर इलाज दिया जायेगा.
सदर अस्पताल में नवजात शिशुओं की देखभाल व उचित व बेहतर इलाज के लिए लाखों की लागत से स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट आज से काम करना शुरू कर देगा. इसको शुरू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष तैयारी की है. न्यू बॉर्न केयर यूनिट में चल रही तैयारी का जायजा सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक डॉ विवेक कुमार सिंह ने लिया.
स्वास्थ्य प्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान बताया कि इस बॉर्न केयर यूनिट में समय से पूर्व और कम वजन वाले बच्चों का इलाज आधुनिक मशीनों के द्वारा किया जायेगा. इस यूनिट में नवजात बच्चों के देखभाल के लिए प्रशिक्षित डॉक्टरों व कर्मियों का दल 24 घंटे तक बारी-बारी से तैनात रहेगा. जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि पूर्व में इस यूनिट का उद्घाटन प्रधान सचिव को करना था, लेकिन प्रधान सचिव मुख्यमंत्री के साथ फिलहाल विदेश दौरे पर हैं. मंगलवार से इस यूनिट को शुरू कर दिया जायेगा.
उद्घाटन के लिए एक अन्य तिथि घोषित की जायेगी. स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट में दिल्ली से प्रशिक्षित डॉ महताब आलम को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. इनकी मदद के लिए डॉ राणा प्रताप सिंह, डॉ त्रिभुवन नारायण सिंह व डॉ अजय प्रताप की तैनाती की गयी हैं. इस बॉर्न केयर यूनिट में नवजात बच्चों के देखभाल के लिए लाखों की लागत से रेडियेंट वार्मर सहित अन्य मशीनों को लगाया गया है, जो जिले में नवजात बच्चों की मृत्यु दर में कमी ला सकती है.