भभुआ/चैनपुर : पुलिस ने खरिगांवा से सूचना के आधार पर अंतरराष्ट्रीय ठगों के गिरोह रघुवरी मलोहरिया (55 वर्ष) कोडरमा, रवि मलोहरिया (28 वर्ष) रांची (झारखंड) व सोनू मलोहरिया (20 वर्ष) नवादा का रहनेवाले को गिरफ्तार किया.
उसके पास से 38 पीस सोने के जेवरात (वजन करीब 70 ग्राम कीमत, गरीब 1 लाख 89 हजार) और चांदी के जेवरात (वजन 1,750 ग्राम जिसकी कीमत लगभग 71 हजार 450 रुपये) बरामद किया गया.
बताया जाता हैं कि वे लोग कुछ दिनों से नुआंव थाना क्षेत्र के सातोवंती गांव में डेरा जमाये हुए थे. इन ठगों के महिलाओं द्वारा पूरे गांव में घूम-घूम कर प्रचार किया गया कि सोने-चांदी के पूरे गहना के साथ फोटो खिंचायें और दो दिनों बाद जेवरात के साथ कंपनी के तरफ से मुफ्त में गिफ्ट पायें. गांव के कुछ महिलाओं द्वारा ऐसा किया गया और उसे गिफ्ट में बालटी और प्रेशर कुकर दिये गये.
अपने आप को सफल होते देख ठगों ने नियोजित ढंग से अपना नया चाल चल जेवरात को दोगुना करने की बात सोची. जब उक्त गांव के लोग उनके ठिकाने पर पहुंचे तो मालूम हुआ कि ये सभी शनिवार की रात से ही गायब हैं. गांव के ही कैशियर साह, राहुल सिंह, शिवबदन राम और शिव श्रीकांत साह ने ठगों को पकड़ने के लिए निकल पड़े. ठगों का पता लगाते हुए रामगढ़, भगवानपुर, मुंडेश्वरी पहुंचे. बुधवार की शाम ठग खरिगांवा में थे. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने टीम गठित कर ठग गिरोह को गिरफ्तार कर लिया. 25 प्रतिशत जेवरात ठगों द्वारा बेच दी गयी थी. थाने में ठगी की शिकायत करने सहीना खातून, हरतगुन निशा, कुंती देवी, मीना देवी, इंद्र देवी पहुंची. ठगों द्वारा बेची गयी जेवरात की बरामदगी के लिए पुलिस द्वारा दुकानों में छापेमारी की जा रही है.