इलाहाबाद से जहानाबाद ले जाया जा रहा था प्याज
मोहनिया (कैमूर) : मुठानी के पास गुरुवार की रात एनएच दो पर हथियार बंद कार सवार छह अपराधियों ने चालक को बंधक बना कर डीसीएम गाड़ी से साढ़े तीन लाख के प्याज लूट लिये. लुटेरों ने प्याज को दूसरी गाड़ी पर लोड कर चालक और गाड़ी को छोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी के पास एनएच दो पर इलाहाबाद से जहानाबाद के लिए डीसीएम ट्रक 102 बोरी प्याज (पांच टन दो क्विंटल) लेकर जा रहा था. इस दौरान एक कार में सवार छह लोगों ने ट्रक को ओवरटेक कर रोकवाया और उसमें सवार चालक को नीचे उतार कर हथियार के बल पर कार में बैठा लिया.
इसके बाद प्याज लदी गाड़ी को कब्जे में लेकर एनएच दो पर करीब दो किलोमीटर आगे ले जाकर प्याज को दूसरी गाड़ी में लोड कर डीसीएम गाड़ी को छोड़ दिया. इस बीच प्याज लदे डीसीएम गाड़ी के चालक को प्याज दूसरी गाड़ी पर लोड होने तक कार में बंधक बना घुमाते रहे. जब प्याज दूसरी गाड़ी पर लोड हो गया, तो चालक को एनएच दो पर ही पुसौली पेट्रोल पंप के पास छोड़ दिया. अपराधियों ने चालक को कहा कि तुम्हारी डीसीएम गाड़ी आगे चार किलोमीटर की दूरी पर खड़ी है.
डीसीएम के चालक देव राज यूपी के कौशांभी जिले का रहनेवाले हैं. मोहनिया थानाध्यक्ष उदयभान ने बताया कि प्याज की लूट का मामला सामने आया है. आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि प्याज की खेप जहानाबाद जा रही थी. ट्रक को अगवा कर लिया गया और ड्राइवर को बंधक बना कर ट्रक से प्याज लूट लिया गया. इसकी जांच की जा रही है.