36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनकनी के बीच अनशन पर बैठे लोग

भभुआ नगर : सरकार जहां गांवों में पक्की नाली गली बनाने का दवा कर रही है. इस शीतलहरी में जहां लोग घरों में दुबके हुए हैं. वहीं, भभुआ शहर के वार्ड नंबर एक में रहनेवाले लोग नाले के पानी सड़क पर बहने से त्रस्त होकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है. बार-बार नगर पर्षद से […]

भभुआ नगर : सरकार जहां गांवों में पक्की नाली गली बनाने का दवा कर रही है. इस शीतलहरी में जहां लोग घरों में दुबके हुए हैं. वहीं, भभुआ शहर के वार्ड नंबर एक में रहनेवाले लोग नाले के पानी सड़क पर बहने से त्रस्त होकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है. बार-बार नगर पर्षद से लेकर डीएम तक कहे जाने के बावजूद जब उनकी परेशानी को किसी ने नहीं सुना, तो उस वार्ड के लोग व वहीं के रहनेवाले मनोज सिंह ने इस कड़ाके की ठंड के बीच आमरण अनशन शुरू कर दिया है.

अनशन पर बैठे वार्ड नंबर
एक के मनोज का कहना है कि लिखित आवेदन से लेकर बार-बार कहने के बावजूद नगर पर्षद व प्रशासन ने नहीं सुना, तो अब हमारे पास आमरण अनशन के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचा. जब तक उक्त सड़क पर नाला नहीं बनाने को लेकर कोई कारगर पहल नहीं की जाती है, तब तक यह अनशन चलता रहेगा.
गर्मी में भी सड़क पर बहता है नाले का गंदा पानी
शहर के वार्ड नंबर एक में मनोरमा डिग्री महिला कॉलेज से छात्रावास तक जानेवाली सड़क का हाल पिछले एक साल से शहर के सबसे बदतर सड़क की हो गयी है. उक्त सड़क पर सालों भर नाले का गंदा पानी बहता रहता है. स्कूल के बच्चों से लेकर महिलाएं, बुजुर्ग सभी सड़क पर बह रहे उसी गंदे पानी से होकर प्रतिदिन आते-जाते हैं.
उस सड़क की बदतर स्थिति को लेकर वार्डवासियों द्वारा कई बार नगर पर्षद के इओ से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की गयी. लेकिन, उनकी उस पीड़ा को किसी ने नहीं सुना. सड़क पर बह रहे नाले के पानी में कई बार स्कूली बच्चों से लेकर साइकिल व मोटरसाइकिल सवार गिरते रहे. लेकिन, किसी ने भी उनके दर्द को नहीं समझा.
वार्ड पार्षद ने भी खड़े किये हाथ
वार्ड नंबर एक में मनोरमा देवी डिग्री कॉलेज से छात्रावास जानेवाली सड़क पर बह रहे गंदे पानी की समस्या को लेकर वार्ड पार्षद भी हाथ खड़ा करते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को वार्ड नंबर एक के पार्षद उर्मिला देवी के प्रतिनिधि बलदाऊ सिंह, वार्ड नंबर तीन के पार्षद त्रिभुवन सिंह भी अनशन कर रहे मनोज कुमार के समर्थन में धरने पर बैठे.
उनका कहना था कि उक्त समस्या को लेकर कई बार उनलोगों द्वारा नगर पर्षद में मामला उठाया गया. लेकिन, जनता की बात तो दूर उनकी भी कोई सुननेवाला नहीं है. बाध्य होकर हमलोग भी इस अनशन के समर्थन धरने पर बैठे हैं.
नप बार-बार प्रशासन के लिए खड़ी कर रहा मुसीबत
खासबात यह कि नगर पर्षद की कार्यशैली आये दिन जिला प्रशासन के लिए नयी मुसीबत खड़ा कर रहा है. अखलासपुर रोड में स्थित कब्रिस्तान में नाला का पानी घुसने को लेकर तीन बार लोगों द्वारा आंदोलन किया गया और अब तक उक्त समस्या ज्यों की त्यों बरकरार है.
नगर पर्षद द्वारा उक्त समस्या का निदान नहीं किये जाने से जिला प्रशासन को हर बार विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सड़क पर उतरना पड़ा है. बावजूद इसके अब तक वहां नगर पर्षद के आश्वासन पर काम चल रहा है. उसी तरह से एक बार फिर नगर पर्षद द्वारा नाले का निर्माण नहीं कराये जाने के कारण वार्ड नंबर एक के भी लोग आंदोलन पर उतर गये हैं.
क्या कहते हैं इओ
इस संबंध में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि उक्त सड़क पर नाले की जमीन पर घर बना कर स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है. ऐसे में नाला बना पाना संभव नहीं हो पा रहा है. दूसरी तरफ नाले को नगर पर्षद क्षेत्र से बाहर सुअरा नदी के पास तक निर्माण कराना होगा. इसके लिए डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया है. फिलहाल समस्या को दूर करने के लिए सोखता बनाने के लिए जगह चिह्नित करने का काम चल रहा है. हम उक्त समस्या को दूर करने में लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें