36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैंबर में घुस कर शिक्षक ने डीपीओ से किया दुर्व्यवहार, हुआ निलंबित

भभुआ : जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (डीपीओ-आइसीडीएस) रश्मि कुमारी के कार्यालय में जबरन घुस कर शिक्षक (नवादा जिला के रहनेवाले) प्रिंस कुमार सिंह ने सोमवार की शाम दुर्व्यवहार किया गया. शिक्षक द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने पर आक्रोशित डीपीओ तत्काल बगल में स्थित डीएम के चेंबर में पहुंच मामले की शिकायत की. इसके बाद शिक्षक की तलाशी […]

भभुआ : जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (डीपीओ-आइसीडीएस) रश्मि कुमारी के कार्यालय में जबरन घुस कर शिक्षक (नवादा जिला के रहनेवाले) प्रिंस कुमार सिंह ने सोमवार की शाम दुर्व्यवहार किया गया. शिक्षक द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने पर आक्रोशित डीपीओ तत्काल बगल में स्थित डीएम के चेंबर में पहुंच मामले की शिकायत की. इसके बाद शिक्षक की तलाशी शुरू हुई तो उक्त शिक्षक समाहरणालय के बाथरूम में जाकर छुप गया.

डीएम के अंगरक्षक समाहरणालय को खंगालने के बाद बाथरूम के दरवाजे पर लगभग आधे घंटे तक खड़े रहे. जब शिक्षक को आशंका हुई कि अब कोई नहीं है तो वह बाथरूम से बाहर निकला, इसके बाद डीएम के अंगरक्षकों ने उसे दबोच लिया. जिसके बाद पता चला कि उक्त शिक्षक वर्तमान में दुर्गावती प्रखंड के मध्य विद्यालय नुआंव में काम करता है. इसके पहले वह डीआरडीए में पीआरएस के पद पर काम करता था.
जबरन चैंबर में घुस गया था शिक्षक : जानकारी के अनुसार, उक्त शिक्षक एक पर्यवेक्षिका के काम से डीपीओ के कार्यालय में आया था. डीपीओ अपने चेंबर में कुछ कर्मियों के साथ पोषण अभियान को लेकर बैठक कर रही थी. बैठक के दौरान गेट पर मौजूद आदेशपाल द्वारा उक्त शिक्षक को अंदर घुसने से मना किया गया तो वह जबरन अंदर घुस गया.
इस पर डीपीओ कुमारी रश्मी ने उक्त शिक्षक को बगैर पूछे अंदर घुसने पर नाराजगी प्रकट करते हुए बाहर जाने को कहा, तो उसने डीआरडीए कर्मी का हवाला देते हुए कहा कि अगर आप डीआरडीए में आयेंगी तो आपको भी वहां से हम भगा देंगे. इसके बाद बात बढ़ गयी और शिक्षक के दुर्व्यवहार से आक्रोशित डीपीओ तत्काल डीएम नवल किशोर चौधरी के चेंबर में पहुंच शिक्षक द्वारा किये गये दुर्व्यवहार की शिकायत की गयी.
उक्त शिकायत पर डीएम ने अपने अंगरक्षकों को उक्त शिक्षक को पकड़ने एवं प्राथमिकी दर्ज करा जेल भेजने का आदेश दिया. उक्त शिक्षक हंगामा को बढ़ते देख समाहरणालय के बाथरूम में जाकर छुप गया. डीएम के अंगरक्षकों ने उक्त शिक्षक को बाथरूम से निकलने पर दबोच लिया.
माफीनामे के बाद गिरफ्तार करने पहुंची भभुआ थाने की पुलिस लौटी
उक्त शिक्षक द्वारा पकड़े जाने पर बार बार माफी मांगा जा रहा था. डीएम व डीपीओ से बार-बार गलती के लिए माफी मांगते हुए आगे के इस तरह की गलती नहीं दोहराने का वादा कर रहा था. इस बीच भभुआ थाने की पुलिस समाहरणालय पहुंच गयी.
लेकिन, डीपीओ ने लिखित माफीनामे के बाद कानूनी कार्रवाई के बजाय अनुशासत्मक कार्रवाई करने की बात कही. इस पर डीएम ने पुलिस को वापस लौटने का आदेश दिया. वहीं, शिक्षक को तत्काल निलंबित करने का आदेश जारी किया.
क्या कहते हैं डीएम
उक्त मामले में डीएम नवल किशोर चौधरी ने बताया कि शिक्षक द्वारा डीपीओ से समाहरणालय परिसर में स्थित उनके कार्यालय में घुस कर दुर्व्यवहार किया गया है. उक्त शिक्षक को पकड़ लिया गया था. प्राथमिकी दर्ज कर थाने भेजा जा रहा था. लेकिन, महिला पदाधिकारी के द्वारा उक्त शिक्षक के ऊपर नरमी बरतते हुए कानूनी कार्रवाई करने के बजाय अनुशासत्मक कार्रवाई का आग्रह किया गया है. इसके बाद उक्त शिक्षक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराने के बजाय निलंबित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें