28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर रसोइया महासंघ ने किया प्रदर्शन

भभुआ : अपनी दस सूत्री मांग को लेकर गुरूवार को जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय एमडीएम रसोईया महासंघ कैमूर द्वारा शहर से लेकर समाहरणालय तक प्रदर्शन किया गया. साथ ही आने वाले दिनों में रसोईया महासंघ पटना से लेकर दिल्ली तक हड़ताल करेगा. इधर अपनी मांगों को लेकर जिले के विभिन्न विद्यालयों में मध्याह‍्न भोजन के […]

भभुआ : अपनी दस सूत्री मांग को लेकर गुरूवार को जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय एमडीएम रसोईया महासंघ कैमूर द्वारा शहर से लेकर समाहरणालय तक प्रदर्शन किया गया. साथ ही आने वाले दिनों में रसोईया महासंघ पटना से लेकर दिल्ली तक हड़ताल करेगा.

इधर अपनी मांगों को लेकर जिले के विभिन्न विद्यालयों में मध्याह‍्न भोजन के कार्य में लगायी गई रसोईयों का मजमा बड़ी संख्या में मुख्यालय के जगजीवन स्टेडिएम में जमा होने लगा था.
जहां से हाथ में बैनर लेकर हमारी मांगे पूरी करो, रसोईयों का शोषण बंद करो आदि नारे लगाते हुए नगर के पटेल चौक, जयप्रकाश चौक, एकता चौक आदि से होते हुए रसोईयों की यह रैली जिला समाहरणालय पंहुच कर सभा में तब्दील हो गई.
जहां बोलते हुए महासंघ के संयोजक जुल्फीकार अली ने कहा कि सरकार रसोईयों का मानसिक, आर्थिक, सामाजिक तथा शारीरिक शोषण कर रही है.
महंगाई को देखते हुए रसोइयो को बहुत कम मानदेय दिया जाता है. शारीरिक क्षमता से अधिक काम लेकर शारीरिक शोषण किया जाता है. इसी तरह ग्राम प्रधानों और प्रधानाध्यापकों द्वारा जब चाहे रखने और जब चाहे हटा दिये जाने की धमकी कर सामजिक शोषण भी किया जा रहा है.
जब तक सरकार रसोईयों को कानूनी संरक्षण नहीं प्रदान करती तब तक इनका शोषण बंद नहीं होगा. सभा में एलान किया गया कि अगर सरकार रसोईयों की दस सूत्री मांगों को पूरी नहीं करती है तो पूरे बिहार के तीन लाख रसोइया सामूहिक हड़ताल पर जायेगें.
साथ ही 26 सितंबर को प्रदेश व्यापी हड़ताल पटना में तथा 14 अक्तूबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल दिल्ली के जंतर मंतर पर होगा. प्रदर्शन में व्यवस्थापक प्रदेश कुमार राम, प्रधान सचेतक अधिवक्ता कृष्ण मोहन ठाकुर सहित चमचम देवी, कलावती देवी, लक्षमीना देवी, सुनिता देवी, कुमारी देवी, चिंता देवी आदि रसोइया शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें