कुदरा (कैमूर) : कुदरा थाना क्षेत्र के खुर्माबाद पुल के समीप मंगलवार को दिनदहाड़े हथियार के बल पर पांच की संख्या में रहे अपराधियों ने भभुआ स्थित आइसीआइसीआइ बैंक में पैसा जमा करने जा रहे एक पेट्रोलपंप के कर्मी से सात लाख 62 हजार रुपये की लूट लिये.
घटना के बाद पेट्रोल पंप के कर्मी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल के समीप एनएच दो के किनारे लगाये गये सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की जांच की. वहीं अपराधियों का शिकार बना युवक भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी गांव निवासी कमेंद्र माली बताया जाता है.
इस मामले में पीड़ित ने कुदरा थाने में मामले में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, रोहतास के पखनारी के पास स्थित रिलायंस के पेट्रोल पंप से बाइक पर सवार होकर कमेंद्र बैग में सात लाख 62 हजार 550 रुपया लेकर जीटी रोड के रास्ते भभुआ आइसीआइसीआइ बैंक में जमा करने जा रहा था. बाइक सवार कमेंद्र जैसे ही कुदरा के खुरमाबाद पुल के पास पहुंचा कि पीछे से आ रहे पांच अपराधियों ने उसे घेर लिया.