36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तय समय में काम पूरा नहीं करनेवाले संवेदकों पर दर्ज की जायेगी प्राथमिकी

मोहनिया : स्थानीय नगर पंचायत के सभागार में शुक्रवार को बोर्ड की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने की. संचालन नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने किया. बैठक के दौरान शहर में कई व्यवस्था करने पर निर्णय लिया गया. इसमें सबसे पहले निर्णय लिया गया कि नल जल व […]

मोहनिया : स्थानीय नगर पंचायत के सभागार में शुक्रवार को बोर्ड की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने की. संचालन नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने किया. बैठक के दौरान शहर में कई व्यवस्था करने पर निर्णय लिया गया.

इसमें सबसे पहले निर्णय लिया गया कि नल जल व सड़क नाली निर्माण में लगे संवेदक जो निर्धारित समय के अंदर कार्य पूरा नहीं किये हैं, उनका जमानत राशि जब्त कर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. प्रत्येक सप्ताह में शहर के सभी वार्ड में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा.
साथ ही निर्णय लिया गया कि नगर पंचायत के 438 लाभुकों को आवास निर्माण के लिए एक सप्ताह के अंदर कार्यादेश देकर निर्माण कराया जायेगा. इसमें निर्णय हुआ कि बिना परमिशन के होल्डिंग लगाने पर 10 हजार जुर्माना व बिना परमिशन के मकान निर्माण पर 50 हजार का जुर्माना लगाया जायेगा. बैठक में सबसे अहम निर्णय लिया गया कि शहर के तीन जगहों पर मार्केट का निर्माण होगा.
इसमें वार्ड चार, डीएसपी आवास के सामने व वार्ड 14 में निर्माण किया जायेगा. निर्णय लिया गया कि बरेज के पास एनएच दो के किनारे बस स्टैंड बनाया जायेगा, जिसको लेकर बोर्ड द्वारा स्वीकृति दी गयी. बरसात के समय को देखते हुए शहर के सभी वार्ड में खराब लाइट लगाने के लिए कंपनी ईईएस को पत्र लिखा जायेगा.
बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि जो एससी/एसटी व्यक्ति हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है उन्हें नगर पंचायत द्वारा फ्री में होल्डिंग कैंप लगा कर दिया जायेगा. बैठक के दौरान पता चला है कि मोहनिया थाना के कोई प्रतिनिधि पिछले एक वर्ष से बोर्ड की बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं
इसलिए बोर्ड द्वारा निर्णय लिया गया कि बोर्ड के अवहेलना और नगर की समस्या के समाधान नहीं होने पर एसपी व डीजीपी को प्रोसोडिंग की कॉपी लगा कर पत्र लिख कर सूचित किया जायेगा व शहर में हो रहे अपराध को देखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय बोर्ड की बैठक में लिया गया की सभी संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.
ताकि अपराध से लेकर अन्य प्रकार के गलत कार्यों पर लगाम लग सके. इस बैठक के दौरान मुख्य पार्षद राजकुमार प्रसाद, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शिवजी, उप मुख्य पार्षद अशोक लहरी, पूर्व मुख्य पार्षद सह वार्ड आठ पार्षद अज्ञेय बिक्रम बोस्की, अनिल सिंह, हीरा यादव, रीता देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें