मोहनिया नगर : थाना क्षेत्र के एनएच दो पर फर्जी डीटीओ बन कर रविवार की देर रात ट्रकों से वसूली करते हुए तीन लोगों को मोहनिया पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों के पास पुलिस ने दो कार, एक पिस्टल, 10 कारतूस, एक खोखा, सात मोबाइल फोन, पांच सिम, दो एटीएम कार्ड, तीन आधार कार्ड, नौ भैल्युम इंट्री कोड की रसीद, 16 हजार 900 रुपये सहित अन्य सामान बरामद किया है.
Advertisement
फर्जी डीटीओ बन कर ट्रकों से वसूली करते तीन गिरफ्तार, दो लोग फरार
मोहनिया नगर : थाना क्षेत्र के एनएच दो पर फर्जी डीटीओ बन कर रविवार की देर रात ट्रकों से वसूली करते हुए तीन लोगों को मोहनिया पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों के पास पुलिस ने दो कार, एक पिस्टल, 10 कारतूस, एक खोखा, सात मोबाइल फोन, पांच सिम, दो एटीएम कार्ड, तीन आधार कार्ड, […]
गिरफ्तार लोगों में मोहनिया बेलौड़ी के सैयद संजीद अख्तर, चैनपुर के परवेज अंसारी उर्फ शेरू व चैनपुर के ही वसीम अंसारी बताये जाते हैं. पुलिस ने प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी को जेल भेज दिया.
सोमवार को एसपी दिलनवाज अहमद ने मोहनिया थाने में प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि फर्जी डीटीओ बन कर ये लोग दो दिन पहले एक ट्रक मालिक जो कि मवेशियों का व्यापारी बताया जाता है उसकी खाली ट्रक को पकड़ कर ट्रक को फर्जी बताते हुए छोड़ने के एवज में डेढ़ लाख रुपये की मांग की गयी थी.
इस मामले में ट्रक मालिक मोहम्मद इरशाद खां निवासी फतेहपुर यूपी ने एसपी दिलनवाज अहमद से मिल कर अपनी पूरे मामले की जानकारी दी थी. इस मामले को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यीय टीम गठित की. इसमें थानाध्यक्ष कुदरा, प्रभारी थानाध्यक्ष मोहनिया व डीईआईयू प्रभारी शामिल थे.
इंट्री माफियाओं ने पुलिस टीम पर तानी पिस्तौल गठित टीम ने ट्रक मालिक बन कर फर्जी डीटीओ से फोन पर बात करते हुए पैसे देने के लिए मोहनिया के पटना मोड़ स्थित शहीद मजार के पास बुलाया.
कथित इंट्री माफिया अपने को डीटीओ बता कर और गाड़ी छोड़ने के नाम पर जैसे ही पैसे लेने के लिए पहुंचे, वैसे ही इंट्री माफियाओं द्वारा पुलिस टीम पर पिस्तौल तान दिया गया. किंतु पुलिस द्वारा तत्काल की गयी कार्रवाई में फर्जी डीटीओ बन कर वसूली करनेवाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इस दौरान आरोपितों व पुलिस कर्मी की कार्रवाई में कुछ पुलिसकर्मी जख्मी भी हुए.
इसी का फायदा उठा कर उनके दो सहयोगी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार तीन इंट्री माफियाओं के पास से आधे दर्जन फर्जी मां मुंडेश्वरी ट्रांसपोर्ट के कागजात पाया गया, जिसके नाम पर यह इंट्री चलाते थे. मां मुंडेश्वरी ट्रांसपोर्ट की रसीद एनएच दो पर गाड़ियों का एक कोड था. ये इंट्री माफिया बाहर की गाड़ियों को अपने को डीटीओ बता कर अवैध वसूली करते थे. लेकिन रंगे हाथों पकड़े गये.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में से कई का आपराधिक इतिहास भी है. यह इतने शातिर हैं कि किसी अन्य के आधार कार्ड पर अपना फोटो चिपका कर और उसके नाम का इस्तेमाल कर पुलिस से बच निकलते थे. इनमें से गिरफ्तार सैयद संजीद अख्तर निवासी बेलौड़ी जो अपने आप को डीटीओ बताता था. यह पता चला कि पूर्व में बंदा जेल में रह चुका है व औरैया यूपी के अजीतमल थाने में केस दर्ज है. उसके पास से बरामद कार चोरी की है और यह चोरी की गाड़ियों का भी धंधा करता है.
गिरफ्तार परवेज अंसारी का खंगाला जा रहा इतिहास गिरफ्तार परवेज अंसारी उर्फ शेरू निवासी चैनपुर कई मामले में अभियुक्त रह चुका है. इसकी भी इतिहास खंगाला जा रहा है. वहीं, इनका तीसरा साथी वसीम अंसारी निवासी चैनपुर के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.
गिरफ्तार तीनों अपराधी में मोहम्मद सैयद संजीद अख्तर पिता सैयद निजामुद्दीन निवासी बेलौड़ी का निवासी है, जो वर्तमान में धनौता बहादुरपुर थाना जमानिया जिला गाजीपुर यूपी में रहता है. वहीं, दूसरा गिरफ्तार अपराधी परवेज अंसारी उर्फ शेरू पिता इम्तियाज अंसारी निवासी चैनपुर कैमूर जिला व तीसरा वसीम अंसारी पिता अजीज अंसारी थाना चैनपुर कैमूर का निवासी है.
इसके अन्य दो साथी राजेश कुमार पिता रज्जन निवासी एमातपुर मजरे कांडर फतेहपुर यूपी व बबलू बिहारी निवासी बारुण औरंगाबाद का रहने वाला है. बताया जाता है कि एक अन्य सहयोगी बब्लू बिहारी बैंक लूट और हत्या के मामले में जेल जा चुका है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि एंट्री माफियाओं के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. गठित पुलिस टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement