भभुआ : मंगलवार की सुबह भभुआ थाना क्षेत्र के भरिगांवा गांव में पहले के विवाद को लेकर पड़ोसी और उनके परिजनों ने दो दिन बाद दुल्हन बननेवाली एक युवती के साथ उसके माता-पिता और नाते- रिश्तेदारों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और घर में घुस कर शादी के मंडप सहित अन्य सामान के साथ तोड़-फोड़ कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया.
Advertisement
दो दिन बाद दुल्हन बननेवाली युवती सहित पूरे परिवार को पीटा, शादी मंडप भी तोड़ा
भभुआ : मंगलवार की सुबह भभुआ थाना क्षेत्र के भरिगांवा गांव में पहले के विवाद को लेकर पड़ोसी और उनके परिजनों ने दो दिन बाद दुल्हन बननेवाली एक युवती के साथ उसके माता-पिता और नाते- रिश्तेदारों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और घर में घुस कर शादी के मंडप सहित अन्य […]
मारपीट किये जाने से दुल्हन बननेवाली युवती सहित उसके शादी में आये कुछ रिश्तेदारों को गंभीर चोट आयी है. घायलों में भरीगावां निवासी ओम प्रकाश राम की बेटी सुनीता कुमारी, पिता ओम प्रकाश राम, मां कलावती देवी, बहन सुशीला कुमारी, मौसी मराछी देवी, मौसेरा भाई सोनू राम, अंकित कुमार, मामा सुनील राम, त्रिवेणी राम आदि बताये जाते हैं.
मारपीट के संबंध में पता चला है कि 10 दिन पहले हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर घायल ओमप्रकाश राम और उसके पड़ोसी टेंगर राम के परिवार से जम कर झगड़ा हुआ था. झगड़ा मारपीट तक आ पहुंची थी. लेकिन, उस वक्त समझाने-बुझाने पर मामला सलट गया था.
दो दिन बाद दुल्हन बननेवाली सुनीता ने सदर अस्पताल में बताया कि उसकी बरात 14 तारीख को चंदौली यूपी के बनरसिया से आनेवाली है. मंगलवार को घर में शादी की तैयारी चल रही थी. सुबह सात बजे उसके पड़ोसी टेंगर राम और उसकी पत्नी आये और अकारण पुराने विवाद को लेकर उनलोगों के साथ बहस करने लगे.
अभी इनलोगों से बात हो ही रही थी कि तभी टेंगर राम के परिजन बाबूलाल राम, अनिल राम, रवींद्र राम, श्रवण राम, रवि कुमार सहित अन्य लोग एकाएक घर में घुस आये और घर में घुसते ही सभी मारपीट और तोड़-फोड़ मचाने लगे. मां और पिता को पिटता देख उन्हें जब वह बचाने आयी, तो उसे भी मारा-पीटा गया. घटना के बाद सभी घायल भभुआ थाना पहुंचे. यहां उनके चोट की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सभी घायलों को सर्वप्रथम इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement