रामपुर : बुधवार की रात प्रखंड के बेलांव थाना क्षेत्र के बेलांव गांव के वार्ड नंबर चार में चोरों ने गौतम सिंह के घर में घुस लाखों रुपये का सामान सहित दो लाख 80 हजार रुपये की चोरी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में गौतम सिंह की मां कपुरा देवी ने गांव के तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात में ही बधार में छापेमारी की. लेकिन, पुलिस के हाथ खाली रहे.
Advertisement
दो लाख 80 हजार रुपये जेवर व सामान ले भागे
रामपुर : बुधवार की रात प्रखंड के बेलांव थाना क्षेत्र के बेलांव गांव के वार्ड नंबर चार में चोरों ने गौतम सिंह के घर में घुस लाखों रुपये का सामान सहित दो लाख 80 हजार रुपये की चोरी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में गौतम सिंह की मां कपुरा देवी ने गांव […]
घटना के संबंध में गौतम सिंह की मां कपुरा देवी ने बताया है कि हम लोग खाना खाकर करीब 12 बजे रात को घर के बाहर व बाउंड्री के अंदर में ही चारपाई लगा कर सो गये.
इसके बाद चोरों ने ने ताला तोड़ कर घर में रखे पायल, सोने की अंगूठी, सोने के दो लौकेट, एक टप, सोने की सिकड़ी सहित घर में रखे दो लाख 80 हजार रुपये के साथ, दो बक्सा, पांच अटैची व घर का जरूरी कागजात सहित अन्य सामान की चोरी कर भाग गये. इसके बाद चोरी की घटना की जानकारी डेढ़ बजे रात को हुई, तो तत्काल बेटे गौतम के फोन कर सूचना दी. गौतम ने इसकी सूचना बेलांव थाने को दी. सूचना पर फौरन पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल करने में जुट गयी. पुलिस ने जब घर के पीछे के दरवाजे से बाहर आकर कुछ दूर खेत में देखा, तो वहां उसे एक अटैची फेंका हुआ मिला.
गुरुवार की सुबह करीब छह बजे पुलिस फिर जांच करने गयी, तो पानापुर के बधार में बक्सा,अटैची सहित अन्य सामान बिखरा हुआ मिला. लेकिन, घर का जरूरी कागजात समेत आभूषण व रुपये गायब थे. पुलिस ने मामले में जांच-पड़ताल में जुट है. साथ ही चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. गौतम सिंह की मां कपुरा देवी के बयान पर तीन लोग अर्जुन सिंह, रामश्रय सिंह, शिवमूरत सिंह तीनों पिता राजनाथ सिंह पर नामजद मामला दर्ज कराया गया.इस संबंध में बेलांव थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में तीन लोगों के खिलाफ चोरी का नामजद प्राथमिकी का आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement